काली पट्टी बांध रोडवेज कर्मियों ने किया प्रदर्शन

परिवहन निगम के निजीकरण के विरोध में सप्ताहव्यापी प्रदर्शन के तहत रोडवेजकर्मियों ने मंगलवार दोपहर रोडवेज बस स्टैंड पर काली पट्टी बांधकर प्रदर्शन...

Newswrap हिन्दुस्तान, वाराणसीTue, 2 Feb 2021 07:01 PM
share Share

वाराणसी। निज संवाददाता

परिवहन निगम के निजीकरण के विरोध में सप्ताहव्यापी प्रदर्शन के तहत रोडवेजकर्मियों ने मंगलवार दोपहर रोडवेज बस स्टैंड पर काली पट्टी बांधकर प्रदर्शन किया। प्रदेश सरकार के विरोध में नारेबाजी की। उन्होंने प्रदर्शन के बाद काली पट्टी बांधकर काम भी किया। रोडवेज कर्मचारी व अधिकारी संयुक्त परिषद के बैनर तले कर्मचारियों ने प्रदेश सरकार से निगम का निजीकरण न करने, सभी खाली पदों पर नियुक्ति एवं संविदा कर्मचारियों को नियमित करने आदि की मांग की। यह प्रदर्शन सात फरवरी तक चलेगा। प्रदर्शन में कमलेश उपाध्याय, तुफैल अहमद, रमेश मिश्रा, प्रमोद यादव, राजेश श्रीवास्तव, राजेश सिंह, विनोद पाठक, कन्हैयालाल, नंदूराम, नीलम, प्रतीक्षा सिंह, सुरेश राय, शकील अहमद, फूलचंद, संतलाल आदि शामिल थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें