युद्ध हिम्मत और चरित्र से जीते जाते हैंः पंकज
Varanasi News - नोएडा से भाजपा सांसद पंकज सिंह ने बनारस में महाराणा प्रताप के जन्मोत्सव पर संगोष्ठी को संबोधित करते हुए कहा कि प्रताप की गाथा हमारी आत्मा को प्रेरित करती है। उन्होंने कहा कि युद्ध हिम्मत और वीर चरित्र...

वाराणसी, विशेष संवाददाता। नोएडा से भाजपा सांसद पंकज सिंह ने रविवार को बनारस में महाराणा प्रताप को नमन करते हुए कहा कि प्रताप की गाथा इतिहास का एक अध्याय नहीं, बल्कि हमारी आत्मा को प्रेरणा देने वाला है। उन्होंने कई पीढ़ियों को संदेश दिया है कि कोई भी युद्ध अस्त्र-शस्त्र से नहीं बल्कि हिम्मत और वीर चरित्र से जीता जाता है। पंकज सिंह रविवार को काशी विद्यापीठ के दीक्षांत मैदान में महाराणा प्रताप के जन्मोत्सव वर्ष पर आयोजित ‘महाराणा प्रतापः एक प्रेरणा विषयक संगोष्ठी को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने बताया कि अकबर ने महाराण प्रताप को संदेश भेजकर राज दरबार में आमंत्रित किया लेकिन प्रताप ने राजगद्दी संभालने के साथ ही संकल्प ले लिया था कि जब तक घड़ से सिर अलग नहीं हो जाता, तब तक महाराणा प्रताप झुकने वाले नहीं हैं।
सांसद ने कहा कि 500 वर्षों बाद भी आज महाराणा प्रताप को इसलिए याद करते हैं क्योंकि उनका बलिदान और त्याग अद्वितीय है। उन्होंने बिना नाम लिए कहा कि आज कुछ लोग औरंगजेब को हीरो बनाने में लगे हैं। लेकिन ऐसी शक्तियों को संदेश देने के लिए हर युवा को तैयार रहना होगा। उनसे कहना होगा कि यह देश महाराणा प्रताप जैसे वीर नायकों का है। उन्होंने आह्वान किया कि युवाओं को तटस्थ नहीं होना चाहिए। जहां भी बुराई या असत्य है, उसका डटकर सामना करें। यदि कहीं गलत हो रहा है तो उसका विरोध होना चाहिए। पहलगाम की घटना पर कहा कि शायद वे भूल गए थे यह देश महाराणा प्रताप, रानी लक्ष्मीबाई और पृथ्वीराज चौहान का है। ये नया भारत का संकल्प है कि यदि कोई छेड़ेगा तो उसे छोड़ेंगे नहीं। इसके लिए किसी की अनुमति नहीं लेनी होगी। इस मौके पर राज्यसभा सांसद साधना सिंह और एबीवीपी पूर्वी यूपी के क्षेत्रीय संगठन मंत्री घनश्याम शाही ने भी विचार रखे। संचालन विद्यापीठ में पत्रकारिता संस्थान के निदेशक डॉ. नागेंद्र कुमार सिंह औऱ धन्यवाद ज्ञापन छात्रसंघ के पूर्व अध्यक्ष आशुतोष सिंह आशु ने किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।