जन्मदिन पर पिस्टल लहराने वाला गिरफ्तार
Varanasi News - वाराणसी में एक युवक ने जन्मदिन के मौके पर केक काटते समय दोनों हाथ में पिस्टल लेकर वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड किया। इस वीडियो की शिकायत पर लंका पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। आरोपी ने लाइसेंसी...
वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। जन्मदिन के मौके पर केक काटने के दौरान दोनों हाथ में पिस्टल लेकर वीडियो बनवाकर सोशल मीडिया पर अपलोड किया और हवालात पहुंच गया। सोमवार को वायरल हुए रील की शिकायत पर लंका पुलिस ने मंगलवार को आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया।
लंका इंस्पेक्टर शिवाकांत मिश्र ने बताया कि केक काटते हुए दोनों हाथ में पिस्टल लेकर वीडियो बनवाकर सोशल मीडिया पर वायरल किया गया था। एक्स पर की गई शिकायत के आधार पर जानकारी की गई। पता चला कि रमना निवासी राजमोहन नामक युवक के भाई का जन्मदिन था। चितईपुर निवासी उसके रिश्तेदार दो सगे भाई उस कार्यक्रम में शामिल हुए थे। उनकी लाइसेंसी पिस्टल लेकर राजमोहन ने फोटो खिंचवाई थी, वीडियो बनाकर अपलोड किया था। युवक को चिह्नित करते हुए पकड़ा गया और मुकदमा दर्ज किया गया। जिनके नाम पर लाइसेंसी पिस्टल है, उनको भी थाने बुलवाया गया। पूछताछ की गई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।