Hindi NewsUttar-pradesh NewsVaranasi NewsBike Thieves Rob Health Worker of 5 Lakh Near Railway Crossing

स्वास्थ्यकर्मी से दिनदहाड़े 5 लाख की लूट

Varanasi News - सेवापुरी में सर्वोदय इंटर कॉलेज के पास बाइक सवार बदमाशों ने स्वास्थ्यकर्मी से पांच लाख रुपये लूट लिए। भुक्तभोगी बैंक से पैसे निकालकर लौट रहे थे। बदमाश ने झोला निकालने की कोशिश की, विरोध करने पर...

Newswrap हिन्दुस्तान, वाराणसीWed, 13 Nov 2024 08:36 PM
share Share
Follow Us on

सेवापुरी, संवाद। सर्वोदय इंटर कॉलेज (कपसेठी) के पास रेलवे क्रॉसिंग पर बुधवार दोपहर दो बजे बाइक सवार बदमाश स्वास्थ्यकर्मी से सरेराह पांच लाख रुपये लूटकर भाग निकले। भुक्तभोगी एसबीआई की कपसेठी शाखा से रुपये निकाल कर घर लौट रहे थे। कपसेठी पुलिस घटनास्थल से लेकर बैंक तक के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है।

रसुलहा (कपसेठी) निवासी विजय पटेल घोरावल (सोनभद्र) में आयुर्वेद विभाग में फार्मासिस्ट हैं। विजय पटेल का भाई राजकुमार नार्वे में रहता है। राजकुमार ने एक रिश्तेदार से पांच लाख रुपये उधार लिए थे। उधार चुकता करने के लिए राजकुमार ने रुपये भेजे थे। विजय पटेल बाइक से अपने मित्र मड़ैया निवासी दीना पटेल के साथ बैंक गया था। रुपये निकालने के बाद उन्हें झोले में रख बाइक की डिक्की में डाल दिया। उसके बाद दोनों घर लौट रहे थे। सर्वोदय इंटर कॉलेज के निकट रेलवे क्रॉसिंग पर पहुंचे तो फाटक बंद था। इस बीच दीना पटेल बाइक से नीचे उतर गया। तभी एक बदमाश आया और डिक्की से रुपये भरा झोला निकालने लगा। विजय पटेल ने विरोध किया तो उसे धक्का देकर गिरा दिया और पैसे लेकर अपने साथी की बाइक से कपसेठी से कछवांरोड की ओर भाग निकला। विजय पटेल ने कुछ दूर तक पीछा किया, लेकिन भीड़ में बदमाश भाग निकले। सूचना पर एडीसीपी गोमती जोन आकाश पटेल पहुंचे। सीसीटीवी कैमरों को खंगाला। बदमाशों की पहचान में पुलिस जुटी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें