तेजस्वी-राहुल सोने का चम्मच लेकर पैदा हुए हैं: विजय सिन्हा
बिहार के डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने तेजस्वी यादव और राहुल गांधी की आलोचना की। उन्होंने कहा कि दोनों सोने का चम्मच लेकर पैदा हुए हैं और भ्रष्टाचार के प्रतीक हैं। काशी विश्वनाथ धाम में उन्होंने जातीय...
वाराणसी, हिटी। बिहार के डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने शनिवार को कहा कि तेजस्वी यादव और राहुल गांधी दोनों सोने का चम्मच लेकर पैदा हुए हैं। एक राजद के जंगलराज का युवराज हैं तो दूसरा भ्रष्टाचार का। दोनों का चरित्र एक जैसा हैं। उन्होंने ये बातें सर्किट हाउस में अनौपचारिक बातचीत में कहीं। वह काशी विश्वनाथ धाम में आयोजित एक कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे थे। वक्फ बिल के सवाल पर कहा कि किसी को चिंता करने की जरूरत नहीं हैं, जब तक देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं। सबका साथ सबका विकास होगा। अपनी सांस्कृतिक विरासत का सम्मान होगा और अंतिम पंक्ति पर बैठे व्यक्ति का उत्थान होगा। जातीय जनगणना के मुद्दे पर कहाकि अलग-अलग राज्यों का अपना अधिकार है और वहां करवाया भी जा रहा है। किसी को कोई आपत्ति नहीं हैं। जो जातीय जनगणना के नाम पर सत्ता तक पहुंचना चाहते हैं और उन्माद पैदा करके समाज को लड़ाना चाहते हैं, वे गरीबों के हितैषी कभी नहीं हो सकते।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।