दीक्षांत समारोह में 514 पदक और पुरस्कार देगा बीएचयू
बीएचयू अपने 104वें दीक्षांत समारोह में कुल 514 मेडल वितरित करेगा। मुख्य समारोह 14 दिसंबर को स्वतंत्रता भवन सभागार में होगा, जिसमें 28 छात्रों को लगभग 35 मेडल दिए जाएंगे। इस साल मेडल विजेताओं की संख्या...
वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। अपने 104वें दीक्षांत समारोह में बीएचयू इस बार मेधावियों में कुल 514 मेडल वितरित करेगा। 14 दिसंबर को स्वतंत्रता भवन सभागार में होने वाले मुख्य समारोह के बाद सभी संकाय और महाविद्यालय अपने-अपने दीक्षांत आयोजित करेंगे। मुख्य समारोह में 28 छात्र-छात्राओं को लगभग 35 मेडल दिए जाएंगे। गुरुवार को परीक्षा विभाग में सभी संकाय और विभागाध्यक्षों के साथ दीक्षांत समारोह के लिए बनाई गई कमेटियों के साथ मैराथन बैठक चली। बीएचयू के दीक्षांत समारोह में पिछली बार कुल 539 मेडल और पुरस्कार वितरित किए गए थे। इस साल मेडल विजेताओं की संख्या कम हुई है। हालांकि इस साल बीएचयू से डिग्री प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं की संख्या बढ़कर लगभग 16 हजार तक पहुंच गई है। संकाय स्तर से मिलने वाले मेडल में 440 गोल्ड, आठ सिल्वर और 66 अन्य पदक तथा पुरस्कार दिए जाएंगे। ये वे पदक और पुरस्कार हैं जो प्रतिदान या अन्य योजनाओं के तहत शुरू किए गए हैं। मुख्य दीक्षांत समारोह में संकाय के स्नातक और स्नातकोत्तर छात्र-छात्राओं को चांसलर मेडल और बीएचयू मेडल प्रदान किए जाएंगे। इसके अलावा एक हजार से ज्यादा विद्यार्थियों को पीएचडी की डिग्री भी प्रदान की जाएगी। गुरुवार की दोपहर बाद हुई बैठक में परीक्षा विभाग के अधिकारियों, सभी संकाय और विभागाध्यक्षों और दीक्षांत कमेटियों के साथ तैयारियों पर चर्चा हुई। इस दौरान समारोह में आने की स्वीकृति देने वाले छात्रों की संख्या, मुख्य समारोह के बाद संकायों के दीक्षांत आयोजन स्थल आदि को लेकर भी मंत्रणा की गई। मुख्य समारोह की मेडल सूची भी अगले कुछ दिनों में जारी होने की उम्मीद है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।