Hindi NewsUttar-pradesh NewsVaranasi NewsBHU Student Wins Justice After 8-Day Protest for EWS Admission Link

अंतत: छात्रा को मिला न्याय, धरने के आठवें दिन आया प्रवेश लिंक

Varanasi News - वाराणसी की बीएचयू की छात्रा को ईडब्ल्यूएस कोटे में प्रवेश के लिए धरने के आठवें दिन न्याय मिला। सही प्रमाण पत्र होते हुए भी उसे प्रवेश में अड़चन का सामना करना पड़ा। बीएचयू प्रशासन ने छात्रा को प्रवेश...

Newswrap हिन्दुस्तान, वाराणसीFri, 25 April 2025 04:46 AM
share Share
Follow Us on
अंतत: छात्रा को मिला न्याय, धरने के आठवें दिन आया प्रवेश लिंक

वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। बीएचयू के हिन्दी विभाग में शोध प्रवेश के लिए धरना दे रही छात्रा को अंतत: न्याय मिला। ईडब्ल्यूएस कोटे में प्रवेश के लिए सारे प्रमाण पत्र सही होने के बावजूद विभाग पर छात्रा को टरकाने के आरोप थे। छात्रा के आंदोलन के आठवें दिन आखिरकार बीएचयू प्रशासन को फिर झुकना पड़ा। गुरुवार को उसे प्रवेश लिंक मिला। खुशी के मारे उसकी आंखों से आंसू छलक पड़े। साथी विद्यार्थियों ने मिठाई बांटकर इस जीत का जश्न मनाया।

बीएचयू की तरफ से गुरुवार की शाम जारी सूचना में बताया गया कि छात्रा के प्रकरण पर गठित कमेटी की रिपोर्ट पर प्रवेश समन्वय बोर्ड ने उसे प्रवेश लिंक भेज दिया है। इधर, शाम के वक्त छात्रा के स्टूडेंट्स पोर्टल पर प्रवेश लिंक मिला तो उसके आंसू छलक पड़े। छात्रा ने कहा कि यह आठ दिनों के पवित्र संघर्ष की जीत है। उसने धरने को समर्थन देने वाले सभी विद्यार्थियों, राजनीतिक दलों और संगठनों का आभार जताया। छात्रा ने कहा कि अपने चहेते विद्यार्थी को प्रवेश देने के लिए नियम विरुद्ध उसके प्रवेश में अड़चन लगाई गई। प्रतीक्षा सूची में वह पहले स्थान पर थी, मगर उसके ईडब्ल्यूएस प्रमाण पत्र को लेकर जानबूझकर अड़ंगा लगाया गया।

इधर, छात्रा को प्रवेश लिंक मिलने के बाद धरने में उसके साथ मौजूद विद्यार्थियों ने मिठाइयां बांटी और ढोल-नगाड़े बजाकर जश्न मनाया। विद्यार्थियों ने कहा कि उम्मीद है कि आगे किसी मेधावी के साथ विश्वविद्यालय ऐसा अन्याय नहीं करेगा। बता दें कि आठ दिनों से धरना दे रही छात्रा के समर्थन में सपा, कांग्रेस और करणी सेना के नेता भी पहुंचे थे। प्रकरण को पीएमओ ने भी संज्ञान लेकर जिला प्रशासन से रिपोर्ट तलब की थी। धरना के दौरान लू लगने से छात्रा की तबीयत भी बिगड़ गई। छात्रा के साथ वंदना उपाध्याय, राणा रोहित, आराधना, सुमन आनंद, अमन, राहुल पाटले, अमन गुप्ता, प्रियदर्शन मीणा, प्रभाकर, पुनीत, आशीष, शशि, कृष्णा, विजेंद्र सिंह, दुर्गेश सिंह, विजेंद्र, अंकिता, संध्या यादव, आदि मौजूद रहे।

परीक्षा विभाग पर छात्रों का धरना जारी

पीएचडी प्रवेश के लिए परीक्षा विभाग पर धरना दे रहे प्राचीन इतिहास, संस्कृति एवं पुरातत्व विभाग के दो छात्र अब भी धरने पर बैठे हुए हैं। विभाग में पीएचडी प्रवेश प्रक्रिया में ओबीसी अभ्यर्थियों को नियमानुसार प्रवेश देने के लिए इनका धरना अब भी चल रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें