Hindi NewsUttar-pradesh NewsVaranasi NewsBHU s Cultural Showcase at Kashi Tamil Sangamam 3 0

काशी तमिल संगमम : नमो घाट पर गूंजेगा बीएचयू का कुलगीत

Varanasi News - वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। काशी तमिल संगमम 3.0 में नमो घाट पर बीएचयू का

Newswrap हिन्दुस्तान, वाराणसीFri, 14 Feb 2025 02:44 PM
share Share
Follow Us on
काशी तमिल संगमम : नमो घाट पर गूंजेगा बीएचयू का कुलगीत

वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। काशी तमिल संगमम 3.0 में नमो घाट पर बीएचयू का कुलगीत गूंजेगा। काशी में 109 साल स्थापित हुई इस सर्वशिक्षा की राजधानी का इतिहास और उपलब्धियां दक्षिण भारत तक पहुंचेंगी। बीएचयू के साथ ही आईआईटी बीएचयू की तरफ से भी नमो घाट स्थित आयोजन स्थल पर स्टॉल लगाया जाएगा जहां विश्वविद्यालय और संस्थान की उपलब्धियां, प्रमुख बातें, इतिहास और शैक्षणिक उत्कृष्टता के बारे में बताया जाएगा।

16 से 22 फरवरी तक काशी तमिल संगमम के अंतर्गत छह अकादमिक सत्र बीएचयू में आयोजित होंगे। हर जत्थे में आने वाले 200 मेहमानों को बीएचयू परिसर के ऐतिहासिक स्थलों और विभागों का भ्रमण भी कराया जाएगा। इससे पहले नमो घाट पर लगे स्टॉल पर वह बीएचयू और आईआईटी बीएचयू के बारे में जानेंगे। बीएचयू की तरफ से गठित प्रचार समिति को यह जिम्मा दिया गया है। प्रचार समिति के अध्यक्ष और जनसंपर्क विभाग के आचार्य प्रभारी प्रो. अनुराग दवे ने बताया कि नमो घाट पर बीएचयू के कृषि विज्ञान संस्थान, दृश्य कला संकाय, मंच कला, पशु विज्ञान संकाय, दंत चिकित्सा सहित अन्य विभागों के विशेषज्ञ मौजूद होंगे। जंतु विज्ञान विभाग के प्रो. ज्ञानेश्वर चौबे और उनके शोधार्थी जीन थिरेपी और और डीएनए विज्ञान की दिशा में हुए उत्कृष्ट कार्यों के बारे में बताएंगे। तमिल प्रतिनिधिमंडल को बीएचयू पर शॉर्ट वीडियो भी दिखाए जाएंगे। तमिल विभाग के आचार्य और छात्र स्वयंसेवक मेहमानों से संवाद का जरिया बनेंगे। कार्यक्रम स्थल पर बीएचयू का स्टॉल लगाने की तैयारियां शुरू भी हो गई हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें