Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़वाराणसीBHU s 104th Convocation Preparations Finalized December 14 Ceremony to Feature Jay Chaudhary

बीएचयू ने जारी किया दीक्षांत के लिए सहमति फॉर्म

बीएचयू का 104वां दीक्षांत समारोह 14 दिसंबर को होगा। छात्रों के लिए सहमति फॉर्म जारी किया गया है और 200 रुपये की फीस जमा करने की अंतिम तिथि 6 दिसंबर है। मुख्य अतिथि जय चौधरी होंगे। लगभग 14,000 छात्रों...

Newswrap हिन्दुस्तान, वाराणसीSun, 10 Nov 2024 12:52 AM
share Share

वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। बीएचयू में 14 दिसंबर को होने वाले 104वें दीक्षांत समारोह की तैयारियां अंतिम चरण में हैं। बीएचयू ने शनिवार को छात्रों के लिए सहमति फॉर्म जारी कर दिया। इसके साथ ही दीक्षांत समारोह के उत्तरीय और साफा के लिए 200 रुपये की फीस ऑनलाइन जमा करने की अंतिम तिथि 6 दिसंबर निर्धारित की गई है। बीएचयू के 104वें दीक्षांत समारोह के मुख्य अतिथि 1980 के आईटी बीएचयू (अब आईआईटी) के इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग विभाग के पूर्व छात्र जय चौधरी होंगे। उनकी कम्पनी जीस्केलर क्लाउड सिक्योरिटी के मामले में विश्व की अग्रणी कम्पनियों में है जो दुनिया के 185 से अधिक देशों में साइबर चुनौतियों तथा डाटा चोरी के खतरों से निपटने में कंपनियों और सरकारी एजेंसियों को मदद करती है। बीएचयू की तरफ से जारी सूचना में सभी उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं को 6 दिसंबर की शाम तक सहमति पत्र भरने और उत्तरीय और साफा के लिए 200 रुपये शुल्क जमा करने के निर्देश दिए गए हैं। उत्तरीय और साफा वितरण 7 दिसंबर से 13 दिसंबर तक चलेगा।

हालांकि बीएचयू में अब भी कई पाठ्यक्रमों के रिजल्ट जारी नहीं हुए हैं। इसके साथ ही मेडलिस्ट और कुल डिग्रियों की संख्या को लेकर भी संशय बरकरार है। परीक्षा विभाग के अधिकारी और कर्मचारी काम पूरा करने में जोरशोर से जुटे हैं। बीएचयू में इस बार भी लगभग 14 हजार छात्रों को डिग्री प्रदान की जाएगी। इसके साथ ही 450 विद्यार्थियों को मेडल और अवार्ड दिए जाएंगे। स्वतंत्रता भवन में आयोजित होने वाले मुख्य समारोह में लगभग 30 छात्र-छात्राओं को मुख्य अतिथि मेडल प्रदान करेंगे। इसमें चांसलर और बीएचयू मेडल भी शामिल होंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें