बीएचयू : पहली बार स्नातक में एक साथ सभी सीटें आवंटित
नोट : इस खबर को देर रात में नेट पर चलाएं शोल्डर:
वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। बीएचयू में स्नातक पाठ्यक्रमों में एडमिशन के लिए शनिवार शाम छह बजे प्रवेश सूची जारी कर दी गई। यह पहली मौका है जब विश्वविद्यालय ने सभी 8894 सीटों पर एक साथ सूची जारी की। इसी के साथ 20 अगस्त की रात 11.59 बजे तक सभी अभ्यर्थियों को ऑनलाइन फीस जमा करनी होगी। ऐसा न करने वालों का आवेदन निरस्त मानकर अगले चरण की प्रवेश सूची जारी की जाएगी। पूर्वनिर्धारित समय से एक घंटे की देरी से जारी प्रवेश सूची में बीएचयू ने मुख्य परिसर, एमएमवी और संबद्ध कॉलेजों के सभी पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए कट ऑफ भी जारी कर दिया। अभ्यर्थियों को प्रवेश के लिए पहले 20 अगस्त को शाम पांच बजे तक का समय दिया गया था। इसे अब बढ़ाकर रात 11.59 बजे तक कर दिया गया है। केंद्रीय प्रवेश समिति के मुताबिक इस अवधि तक ऑनलाइन शुल्क जमा न करने वाले अभ्यर्थी की दावेदारी निरस्त मानकर अगले अभ्यर्थी को मौका दिया जाएगा।
प्रवेश प्रक्रिया को तेज करने की उद्देश्य से पहली बार सभी सीटों पर एक साथ प्रवेश लिया जा रहा है। इनमें पेड सीट की प्रवेश सूची भी शामिल है। पिछले वर्षों में अलग-अलग राउंड में अभ्यर्थियों को बुलाया जाता था। केंद्रीय प्रवेश समिति के अध्यक्ष प्रो. भास्कर भट्टाचार्य ने बताया कि सीटें खाली रहने पर अगले राउंड की प्रवेश प्रक्रिया आयोजित की जाएगी। दूसरे राउंड के कटऑफ भी इसी स्थिति में जारी किए जाएंगे। बीएचयू में स्नातक पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए इस बार सीयूईटी में सफल लगभग एक लाख छात्र-छात्राओं ने पंजीकरण कराया है।
बीएचयू में 7712 नियमित और 1182 पेड सीट
बीएचयू में विभिन्न संकायों, महिला महाविद्यालय और संबद्ध महाविद्यालयों के स्नातक पाठ्यक्रों में कुल 8894 सीटें हैं। इनमें 7712 नियमित सीटें उपलब्ध हैं। इनमें मुख्य परिसर में 3480, महिला महाविद्यालय में 695 और संबद्ध महाविद्यालयों में 3537 सीटें हैं। इसके अतिरिक्त 1182 पेड सीटों पर भी प्रवेश प्रक्रिया जारी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।