Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़वाराणसीBHU-Ravindrapuri Road Expansion BAREKA Main Gate Closure for One Month

बरेका का मेन गेट आज से महीनेभर के लिए बंद

वाराणसी में लहरतारा-बीएचयू-रवीन्द्रपुरी मार्ग के चौड़ीकरण के लिए बरेका का मुख्य द्वार 24 नवम्बर से एक महीने के लिए बंद रहेगा। इस दौरान सड़क की पैचिंग, ड्रेनेज और डक्ट से जुड़े कार्य होंगे। वैकल्पिक...

Newswrap हिन्दुस्तान, वाराणसीSat, 23 Nov 2024 09:29 PM
share Share

वाराणसी, संवाददाता। लहरतारा-बीएचयू-रवीन्द्रपुरी मार्ग के चौड़ीकरण के चलते बरेका का मुख्य द्वार रविवार 24 नवम्बर से एक महीने के लिए बंद रहेगा। इस दौरान सड़क की पैचिंग, ड्रेनेज और डक्ट से जुड़े कार्य होंगे। इस समयावधि में वैकल्पिक तौर पर एफसीआई गेट, कंदवा गेट और नाथूपुर क्रॉसिंग से होकर आवागमन से हो सकेगा।

लोक निर्माण विभाग (प्रांतीय खंड) की ओर से सड़क को फोरलेन और सिक्सलेन बनाया जा रहा है। लहरतारा से सुंदरपुर तिराहे तक लगभग 80 फीसदी कार्य पूरा हो गया है। बचे कार्यों के लिए पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों ने 12 नवम्बर को बनारस रेल इंजन कारखाना (बरेका) प्रशासन से मुख्य द्वार को बंद करने का अनुरोध किया था।

इस सम्बंध में बरेका गेट पर नोटिस बोर्ड लगाया जाएगा। वहीं, लोक निर्माण विभाग को बरेका में अति विशिष्टजनों (वीवीआईपी) के आगमन की सूचना मिलने पर अल्प अवधि पर सड़क को सुरक्षित और परिचालन योग्य बनाना होगा। अधिशासी अभियंता केके सिंह ने बताया कि ककरमत्ता स्थित बरेका मुख्य द्वार (गेट नम्बर-1) बंद करने की अनुमति मिल गई है। उन्होंने बताया कि रविवार से शेष कार्यों को तय समयसीमा में पूरा करने का पूरा प्रयास किया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें