बीएचयू के प्रो. एस. श्रीकृष्ण को विजिटर्स अवॉर्ड
Varanasi News - बीएचयू के नवाचारी आचार्य प्रो. एस. श्रीकृष्णा ने विश्वविद्यालय को गर्व का एक मौका दिया है। उन्हें नवाचारों के लिए प्रतिष्ठित विजिटर्स अवार्ड से सम्मान
वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। बीएचयू के नवाचारी आचार्य प्रो. एस. श्रीकृष्ण ने विश्वविद्यालय को गर्व का एक मौका दिया है। उन्हें नवाचारों के लिए प्रतिष्ठित विजिटर्स अवार्ड से सम्मानित किया गया है। सोमवार को राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने उन्हें सम्मानित किया। बीएचयू के विज्ञान संस्थान स्थित जैवरसायन विभाग के प्रो. एस. श्रीकृष्ण को राष्ट्रीय हरित हाइड्रोजन मिशन में उल्लेखनीय योगदान और नवाचार के लिए सम्मानित किया गया। राष्ट्रपति भवन में विजिटर्स कॉन्फ्रेंस 2024-25 के उद्घाटन समारोह के दौरान राष्ट्रपति ने उन्हें इस सम्मान से विभूषित किया। प्रो. श्रीकृष्ण ने राष्ट्रीय हरित हाइड्रोजन मिशन को बढ़ावा देने के लिए क्वांटम प्रौद्योगिकी में स्वदेशी नवाचार पर उल्लेखनीय कार्य किया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।