Hindi NewsUttar-pradesh NewsVaranasi NewsBHU Hosts Ransangram 9 0 Engaging Competitions Showcase Student Talent

‘रणसंग्राम में मेधावियों ने दिखाया कौशल

Varanasi News - बीएचयू के प्रबंधन शास्त्र संस्थान में 'रणसंग्राम 9.0' का आयोजन किया गया। अंतिम दिन छात्रों ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में हिस्सा लिया, जैसे स्प्लिट पर्सोना, क्लैश ऑफ माइंड्स, और टग ऑफ वॉर। प्रतियोगिताओं...

Newswrap हिन्दुस्तान, वाराणसीMon, 24 Feb 2025 04:46 AM
share Share
Follow Us on
‘रणसंग्राम में मेधावियों ने दिखाया कौशल

वाराणसी, मुख्य संवाददाता। बीएचयू के प्रबंधन शास्त्र संस्थान में ‘रणसंग्राम 9.0 का आयोजन किया गया। दो दिवसीय आयोजन के अंतिम दिन रविवार को छात्र छात्राओं ने विविध मनोरंजक प्रतियोगिताओं में हिस्सेदारी की।

‘स्प्लिट पर्सोना में प्रतिभागियों ने समूहों में टीवी शो, फिल्में, समाचार चैनलों के विभिन्न पात्रों को निभाया। ‘क्लैश ऑफ माइंड्स में प्रतिभागियों ने अपने तर्क और सोचने की क्षमता को प्रदर्शित किया। ‘टग ऑफ वॉर ने रोमांचक शक्ति-परीक्षण प्रस्तुत किया, जिसमें पुरुषों और महिलाओं की अलग-अलग टीमों ने भाग लिया। ‘ब्रेकिंग ब्रैट प्रतियोगिता में प्रतिभागियों को भारतीय समाज में अवैध या अनैतिक माने जाने वाले उत्पादों के लिए रणनीतिक प्रचार और विज्ञापन बनाने की चुनौती दी गई। इस प्रतियोगिता में सट्टेबाजी, लॉटरी ऐप्स, और वाणिज्यिक सरोगेसी को वैध करने जैसे विषयों पर रोचक प्रस्तुतियां देखने को मिलीं। रणसंग्राम 9.0 की अंतिम प्रतियोगिता ‘एड-वेंचर थी, जिसमें प्रतिभागियों को इवेंट के टाइटल स्पॉन्सर हीरो मोटोकॉर्प के लिए विज्ञापन बनाने का कार्य दिया गया। सर्वश्रेष्ठ विज्ञापनों को जजिंग पैनल के सामने प्रस्तुत किया गया। इसके अतिरिक्त वित्त प्रतियोगिता ‘फाइनलिसिस में प्रतिभागियों ने संगठन की वित्तीय स्थिति का विश्लेषण प्रस्तुत किया। इसमें अनुपात विश्लेषण, मूल्यांकन, वित्तीय मॉडलिंग और अन्य संबंधित तकनीकों का उपयोग किया गया। इससे पूर्व पहले दिन ‘सीईओ वॉक,‘वीविंग टेल्स,‘मनी, मार्केट और मैडनेस,‘ब्रेनबैश,‘डॉट आस्क क्वेश्चंसआदि प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। अंत में सभी विजेताओं को प्रमाण पत्र, गिफ्ट हैम्पर, पदक और नकद पुरस्कारों से सम्मानित किया गया। ‘रणसंग्राम 9.0 का उद्घाटन संस्थान के निदेशक प्रो. आशीष बाजपेयी और डीन प्रो. एसके. दुबे ने किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें