छात्राओं ने हॉस्टल में प्रदर्शित की 100 कलाकृतियां
वाराणसी के बीएचयू में छात्राओं द्वारा तीन दिवसीय कला प्रदर्शनी 'सृजन' का आयोजन किया गया। इसमें सेरेमिक, स्कल्पचर, पॉटरी, टेक्सटाइल डिजाइन, पेंटिंग आदि की लगभग 100 कलाकृतियाँ प्रदर्शित की गईं। उद्घाटन...
फोटो... बीएचयू में प्रदर्शनी..प्रदर्शनी में चित्रकला के बारे में जानकारी देती छात्रा। वाराणसी, संवाददाता। बीएचयू के न्यू पीजी गर्ल्स हॉस्टल में तीन दिवसीय कला प्रदर्शनी ‘सृजन' का आयोजन किया गया। इसमें छात्रावास की छात्राओं ने सेरेमिक, स्कल्पचर, पॉटरी, टेक्सटाइल डिजाइन, पेंटिंग, और अप्लाइड आर्ट से जुड़ी लगभग 100 कलकृतियों का प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शनी का उद्धाटन छात्र अधिष्ठाता प्रो. अनुपम कुमार नेमा उद्घाटन किया।
छात्रावास की मुख्य संरक्षक प्रो आरती निर्मल ने बताया कि आयोजन छात्रावासों का परिवेश रचनात्मक और सकारात्मक बनाए रखने के लिए किया गया। प्रदर्शनी की संयोजक डॉ. किरन गुप्ता ने इसकी रूपरेखा और कालात्मक पक्ष की विस्तृत चर्चा की। अतिथि वक्ता प्रो. हीरालाल प्रजापति ने छात्राओं की कला की प्रसंशा करते हुए कालात्मक सृजन के महत्व के बारे में बताया। छात्राओं का उत्साह बढ़ाते हुए छात्र अधिष्ठाता प्रो. अनुपम नेमा ने कहा कि प्रदर्शनी के दायरे को बढ़ा कर विश्वविद्यालय स्तर पर आयोजित किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा की विद्यर्थियों में अदभुत प्रतिभा होती है और ऐसे आयोजन उन प्रतिभाओं को दिखाने का मंच प्रदान करते हैं। इस अवसर पर कला संकाय प्रमुख प्रो. माया शंकर पांडेय ने कहा कि कला हमारी संस्कृति की वाहक है। इस दौरान डॉ. स्वप्रिल सिंह़, डॉ. वैशाली रघुवंशी, डॉ. ब्यूटी यादव आदि मौजूद रहीं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।