Hindi NewsUttar-pradesh NewsVaranasi NewsBHU Hosts 59th Annual Conference on Economic Development and Innovation

शिक्षा, शोध और नवाचार से बनेगा विकसित भारत

Varanasi News - वाराणसी में बीएचयू के अर्थशास्त्र विभाग द्वारा आयोजित अर्थमिति सोसाइटी के 59वें वार्षिक सम्मेलन में विकसित भारत के लक्ष्य पर चर्चा हुई। प्रो. धनंजय सिंह ने शिक्षा और नवाचार पर जोर दिया, जबकि प्रो....

Newswrap हिन्दुस्तान, वाराणसीWed, 5 March 2025 08:35 PM
share Share
Follow Us on
शिक्षा, शोध और नवाचार से बनेगा विकसित भारत

वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। बीएचयू के अर्थशास्त्र विभाग की मेजबानी में आयोजित अर्थमिति सोसाइटी के तीन दिनी 59वें वार्षिक सम्मेलन में विकसित भारत के लक्ष्य की प्राप्ति के रोडमैप पर चर्चा हुई। आईसीसीएसएसआर के मेंबर सेक्रेट्री प्रो. धनंजय सिंह ने विकसित भारत की परिकल्पना को पूर्ण करने मे शिक्षा, शोध और नवाचार को बढ़ावा देने पर बल दिया। विशिष्ट व्याख्यान मे आईएसआईडी के निदेशक प्रो. नागेश कुमार ने कहा कि आधुनिक विनिर्माण के लिए आवश्यक कौशल और कार्यबल के कौशल के बीच एक बड़ा अंतर है। भारत बुनियादी ढांचे में निवेश, कौशल विकास को बढ़ावा, नियमों को सरल बनाकर, वित्त तक पहुंच में सुधार कर, प्रौद्योगिकी को बढ़ावा देकर ही वैश्विक विनिर्माण में अपनी पहचान बना सकता है। सम्मेलन के आखिरी दिन देश के अनेक जाने माने अर्थशास्त्रियों और नीति निर्माताओं ने अपने विचार रखे। अंतिम दिन 16 तकनीकी सत्रों में लगभग 100 शोध पत्र प्रस्तुत किए गए। समापन सत्र में धन्यवाद ज्ञापन आयोजन सचिव डॉ. भानु प्रताप सिंह ने किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें