बीएचयू अस्पताल की एमसीएच विंग में आईसीयू की सुविधा शुरू
Varanasi News - बीएचयू अस्पताल के एमसीएच विंग में महिलाओं के लिए डायलिसिस, अल्ट्रासाउंड और ईसीजी की नई सुविधाएँ शुरू की गई हैं। इनका उद्घाटन प्रो. एसएन संखवार और प्रो. केके गुप्ता ने किया। ये सुविधाएँ गंभीर रूप से...

वाराणसी, कार्यालय संवाददाता। बीएचयू अस्पताल के एमसीएच विंग में ही महिलाओं को डायलिसिस, अल्ट्रासाउंड और ईसीजी की सुविधा मिलने लगी है। आईएमएस निदेशक प्रो. एसएन संखवार और अस्पताल के एमएस प्रो. केके गुप्ता ने मंगलवार को इनका उद्घाटन किया। विंग के चतुर्थ तल में नई हीमोडायलिसिस, पोर्टेबल अल्ट्रासाउंड और ईसीजी मशीनें लगाई गई हैं।
प्रसूति एवं स्त्री रोग विभागाध्यक्ष प्रो. संगीता राय ने कहा कि इन उन्नत चिकित्सा सुविधाओं के जुड़ने से गंभीर रूप से बीमार गर्भवती और प्रसूताओं को तत्काल हीमोडायलिसिस सेवाएं प्रदान करने में मदद मिलेगी। इससे नेफ्रोलॉजी विभाग पर निर्भरता समाप्त हो जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।