प्रो. मनोज कुमार श्रीवास्तव को एक्सीलेंस अवार्ड
वाराणसी के बीएचयू के वरिष्ठ चिकित्सक प्रो. मनोज कुमार श्रीवास्तव को चिकित्सा विज्ञान में उत्कृष्ट योगदान के लिए नेशनल एकेडमिक एक्सीलेंस अवार्ड मिला है। यह पुरस्कार 26 दिसंबर को हैदराबाद में आईएमए के...
वाराणसी। बीएचयू के वरिष्ठ चिकित्सक प्रो. मनोज कुमार श्रीवास्तव को नेशनल एकेडमिक एक्सीलेंस अवार्ड मिला है। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने चिकित्सा विज्ञान में उत्कृष्ट योगदान एवं शोध के लिए यह सम्मान प्रदान किया है। प्रो. मनोज को यह पुरस्कार 26 दिसंबर को हैदराबाद में होने वाले आईएमए के राष्ट्रीय अधिवेशन में दिया जाएगा। प्रो. मनोज ने अब तक 31 पुस्तकें लिखी हैं तथा हीमोफीलिया बीमारी पर कई शोध प्रस्तुत किये हैं। आईएमए के पूर्व अध्यक्ष डॉ. शरद अग्रवाल, डॉ. आरवी अशोकन, प्रो. सत्येन्द्र कुमार श्रीवास्तव, प्रो. आरएन चौरसिया, डॉ. हेमंत गुप्ता, डॉ. मोनिका गुप्ता, आईएमए उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष डॉ. एमएम पालीवाल, सचिव विश्व बंधु जिदंल, एपीआई वाराणसी चैप्टर के चेयरमैन डॉ. अश्वनी टंडन, सचिव डॉ. अखिलेश सिंह ने शुभकामनाएं दी हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।