Hindi NewsUttar-pradesh NewsVaranasi NewsBHU Dairy Farm Employee Commits Suicide Over Illness in Varanasi

बीमारी से परेशान बीएचयूकर्मी ने लगाई फांसी

Varanasi News - बीएचयू के डेयरी फार्म में 42 वर्षीय दिलीप कुमार राय ने बीमारी से तंग आकर फांसी लगा ली। वह 2010 से चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी थे। शुक्रवार सुबह उनकी लाश पंखे से लटकती मिली। सुसाइड नोट में बीमारी के कारण...

Newswrap हिन्दुस्तान, वाराणसीFri, 25 April 2025 07:25 PM
share Share
Follow Us on
बीमारी से परेशान बीएचयूकर्मी ने लगाई फांसी

वाराणसी, संवाद। बीएचयू के डेयरी फार्म में यहीं के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी 42 वर्षीय दिलीप कुमार राय ने फांसी लगाकर जान दे दी। शुक्रवार सुबह उसकी लाश फंदे से लटकती मिली। उसके पास से मिले सुसाइड नोट में उसने बीमारी से तंग आकर जान देने की बात लिखी थी।

रोहनिया के अमरा खैरा चक निवासी दिलीप कुमार राय डेयरी फार्म में 2010 से चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के तौर पर तैनात था। डेयरी फार्म के अंदर ही गुरुवार रात किसी समय पंखे में फंदा बांधकर उसने फांसी लगा ली। शुक्रवार सुबह जब अन्य कर्मचारी पहुंचे तो फंदे से लटकता देख सन्न रह गए। सूचना पर लंका पुलिस पहुंची। फोरेंसिक टीम की छानबीन के बाद शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। शव की तलाशी में जेब से पुलिस को एक सुसाइड नोट मिला। जिसमें पाइल्स बीमारी से आजिज आकर जान देने की बात लिखी थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें