Hindi NewsUttar-pradesh NewsVaranasi NewsBHU Announces PG Admission Process for 4-Year Graduates Under NEP 2025

बीएचयू : पीजी प्रवेश में चार वर्षीय स्नातकों को भी मौका

Varanasi News - बीएचयू ने सीयूईटी पीजी के तहत स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों की प्रवेश प्रक्रिया में चार वर्षीय स्नातक छात्रों को मौका देने की घोषणा की है। नए बुलेटिन में सभी जरूरी जानकारियां दी गई हैं। नई शिक्षा नीति के...

Newswrap हिन्दुस्तान, वाराणसीSat, 25 Jan 2025 03:51 AM
share Share
Follow Us on
बीएचयू : पीजी प्रवेश में चार वर्षीय स्नातकों को भी मौका

वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। बीएचयू में सीयूईटी पीजी के तहत स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों की प्रवेश प्रक्रिया में चार वर्षीय स्नातक करने वाले छात्रों को भी मौका मिलेगा। गहन मंथन के बाद बीएचयू ने शुक्रवार को पीजी प्रवेश बुलेटिन जारी कर दी। पिछले वर्षों की अपेक्षा पूरी तरह से बदले गए बुलेटिन में एनटीए के तहत आवेदन करने वाले विद्यार्थियों के लिए सभी जरूरी जानकारियां दी गई हैं। बीएचयू में सत्र-2025 से यूजी और पीजी पाठ्यक्रमों में नई शिक्षा नीति लागू कर दी गई है। नए सत्र में होने वाले सभी प्रवेश और पाठ्यक्रम नई शिक्षा नीति आधारित होंगे। पीजी प्रवेश बुलेटिन में भी बीएचयू ने आमूलचूल परिवर्तन किया है। इसे ज्यादा सरल और आवेदन करने वाले छात्रों के लिए जानकारीपरक बनाया गया है। 137 पीजी पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए बीएचयू के पीजी बुलेटिन में सभी नियम और प्रावधान बताए गए हैं। इसके अलावा सभी कोर्सों की फीस स्ट्रक्चर सहित सीटों की संख्या दी गई है। विशेष पाठ्यक्रमों सहित पेड सीट पर फीस में भी वृद्धि की गई है।

नई शिक्षा नीति के तहत स्नातक चार वर्षीय कोर्स करने वाले छात्रों को सीधे पीएचडी का प्रावधान किया गया है। इसके बावजूद स्नातक चार वर्षीय पाठ्यक्रम पूरा करने वाले छात्रों के लिए पीजी प्रवेश लेने की भी व्यवस्था की गई है। इसके अलावा द्वितीय सेमेस्टर में पहुंच गए छात्रों को नई शिक्षा नीति के तहत दोबारा प्रवेश परीक्षा में बैठने की व्यवस्था की गई है। शुक्रवार को सभी विभागों और संकायों से स्वीकृति मिलने के बाद बुलेटिन जारी कर दी गई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें