एनआईआरएफ रैंकिंग: बीएचयू स्थिर, आईआईटी ने किया सुधार
Varanasi News - शिक्षा मंत्रालय द्वारा जारी एनआईआरएफ रैंकिंग 2024 में बीएचयू ने केंद्रीय विश्वविद्यालयों में 5वां और ओवरऑल में 11वां स्थान प्राप्त किया। आईआईटी बीएचयू ने प्रौद्योगिकी संस्थानों में 10वां और ओवरऑल में...
वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। शिक्षा मंत्रालय ने नेशनल इंस्टीट्यूशनल रैंकिंग फ्रेमवर्क (एनआईआरएफ) रैंकिंग सोमवार को जारी कर दी। इसमें बीएचयू लगातार दूसरी बार केंद्रीय विश्वविद्यालयों में पांचवें स्थान और ओवरऑल रैंकिंग में 11वें स्थान पर कायम है। आईआईटी बीएचयू ने ओवरऑल रैंकिंग के साथ प्रौद्योगिकी संस्थानों में एक पायदान की छलांग लगाई। ओवरऑल में यह 30वें और प्रौद्योगिकी संस्थानों में 10वें स्थान पर पहुंच गया। बीएचयू ने रिसर्च, लॉ, कृषि, मेडिकल और डेंटल वर्गों में भी टॉप-48 में स्थान बनाया है। एनआईआरएफ-24 रैंकिंग की ओवरऑल श्रेणी में बीएचयू ने 67.56 अंक अर्जित कर 11वां स्थान बनाया। 10वें स्थान पर मौजूद जेएनयू से यह लगभग एक अंक पीछे है। अन्य वर्गों में भी बीएचयू ने इस बार आशातीत प्रदर्शन किया है। बीएचयू ने टॉप-50 रिसर्च संस्थानों में 16वां स्थान, टॉप-40 लॉ कॉलेज में 25वां स्थान, टॉप-40 कृषि संस्थानों में चौथा स्थान, टॉप-50 मेडिकल संस्थानों में सातवां स्थान, मैनेजमेंट में 48वां स्थान और टॉप-50 डेंटल साइंस में 17वां स्थान अर्जित किया है। इनमें मेडिकल और डेंटल साइंस में बीएचयू ने एक स्थान का सुधार किया जबकि मैनेजमेंट में 8 पायदान की छलांग लगाई। पिछले वर्ष की रैंकिंग में बीएचयू का मैनेजमेंट संस्थान 56वें स्थान पर था। इससे पहले 2017 से 21 तक बीएचयू ओवरऑल रैंकिंग में तीसरे और 2022 में सातवें स्थान पर रहा था।
दूसरी तरफ, आईआईटी बीएचयू ने एनआईआरएफ-24 में प्रौद्योगिकी संस्थानों में पांच पायदान की छलांग लगाई और इस बार 10वां स्थान हासिल किया। ओवरऑल रैंकिंग में भी आईआईटी बीएचयू ने एक स्थान का सुधार कर 30वीं रैंक अर्जित की। पिछले वर्ष यह 31वें स्थान पर था। प्रौद्योगिकी संस्थानों की रैंकिग में आईआईटी बीएचयू का यह अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। 2016 से 23 तक यह 11 से 19वीं रैंक के बीच रहा। बीच में 2017 में यह 31वें स्थान पर लुढ़क गया था।
हमने वर्ष-2023 से अपनी रैंकिंग में सुधार किया और इस वर्ष भी इस रैंकिंग को बरकरार रखा है। हालांकि मेरा मानना है कि हम बेहतर रैंकिंग हासिल कर सकते हैं। गुणवत्तापरक शिक्षा और शोध को प्रोत्साहित करने के लिए पिछले कुछ वर्षों में विश्वविद्यालय ने अनेक नए कदम उठाए हैं। श्रेष्ठ प्रतिभाओं को आकर्षित करने का प्रयास किया है। हम आधुनिक और विद्यार्थी केन्द्रित सुविधाएं एवं ढांचागत व्यवस्था विकसित करने की ओर कार्य कर रहे हैं।
प्रो. सुधीर कुमार जैन, कुलपति बीएचयू।
यह मील का पत्थर हमारे पूरे आईआईटी बीएचयू समुदाय के सामूहिक प्रयासों का परिणाम है। यह हमारी शैक्षणिक उत्कृष्टता, अनुसंधान नवाचार और समग्र विकास की निरंतर खोज को दर्शाता है। रैंकिंग में सुधार आईआईटी बीएचयू में शिक्षा की गुणवत्ता, अनुसंधान के परिणाम और छात्रों की उपलब्धियों को बेहतर बनाने के लिए निरंतर प्रयासों का परिणाम है। संस्थान ने लगातार अपने शैक्षणिक कार्यक्रमों का विस्तार करने, अत्याधुनिक अनुसंधान को बढ़ावा देने और समावेशी और सहायक कैंपस संस्कृति को विकसित करने पर ध्यान केंद्रित किया है। मैं इस सफलता में योगदान देने वाले सभी लोगों को धन्यवाद देता हूं।
प्रो. अमित पात्रा, निदेशक आईआईटी बीएचयू।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।