Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़वाराणसीBHU Alumni Donate 5 Lakh for Scholarships to Support Computer Science Students

बीएचयू को 14 पुराछात्रों ने दिया छात्रवृत्ति के लिए प्रतिदान

बीएचयू के संगणक विज्ञान विभाग के 14 पुराछात्रों ने विश्वविद्यालय को पांच लाख रुपये का प्रतिदान दिया। इस धनराशि से मेधावी विद्यार्थियों के लिए छात्रवृत्ति शुरू करने की इच्छा जताई। कुलपति ने पुराछात्रों...

Newswrap हिन्दुस्तान, वाराणसीThu, 21 Nov 2024 11:43 PM
share Share

वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। बीएचयू के संगणक विज्ञान (कंप्यूटर साइंस) विभाग के 14 पुराछात्रों ने मिलकर विश्वविद्यालय को पांच लाख रुपये का प्रतिदान दिया है। पुराछात्रों ने इस धनराशि से विभाग के मेधावी विद्यार्थियों के लिए छात्रवृत्ति शुरू करने की इच्छा जताई। गुरुवार को कुलपति प्रो. सुधीर कुमार जैन से मुलाकात कर पुराछात्रों ने प्रतिदान राशि का चेक भेंट किया। कुलपति ने पुराछात्रों से विश्वविद्यालय से जुड़ाव बनाए रखने का आह्वान किया। एमसीए के 1997 से 2001 तक के 14 पुराछात्रों ने गुरुवार को एलडी गेस्ट हाउस के समिति कक्ष में कुलपति से मुलाकात की। पुराछात्रों ने विश्वविद्यालय में अपने छात्रजीवन की यादें साझा की और अपनी मातृ संस्था के साथ ही विद्यार्थियों की उन्नति के संबंध में भी कुलपति को सुझाव दिए। उन्होंने बताया कि अनेक ऐसे विषय और क्षेत्र हैं, जिनमें पुराछात्र सक्रियता से विश्वविद्यालय तथा विद्यार्थियों से जुड़ी चुनौतियों के समाधान में योगदान दे सकते हैं। पुराछात्रों ने कुलपति के नेतृत्व में विश्वविद्यालय में आरंभ प्रतिदान योजना की भी सराहना की। बातचीत के दौरान कुलपति ने पुराछात्रों को विद्यार्थियों के विकास के लिए की गई पहलों के बारे में बताया। कहा कि विद्यार्थियों में नेतृत्व क्षमता विकसित करने तथा उन्हें भविष्य और करियर की चुनौतियों के लिए तैयार करने के लिए इन योजनाओं के तहत हजारों विद्यार्थियों को प्रशिक्षण मिला है। इसका नतीजा विद्यार्थियों के व्यक्तित्व तथा आत्मविश्वास में आ रहे बदलाव में दिखता है। प्रो. जैन ने शिक्षकों के विकास, विश्वविद्यालय में क्षमता विकास और निर्माण तथा नए अवसरों में वृद्धि की योजनाओं की प्रगति भी साझा की। उन्होंने पुराछात्रों का आह्वान किया कि वे विश्वविद्यालय के साथ निरंतर जुड़ाव बनाए रखें ताकि संस्थान एवं इसके सदस्यों के कल्याण और विकास में उनके अनुभव तथा कौशल का लाभ मिल सके। इस दौरान वित्ताधिकारी मनोज पाण्डेय और पुराछात्र सम्पर्क के सलाहकार प्रो. रमेश चंद भी उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें