सेना के शौर्य को किया सलाम
Varanasi News - वाराणसी में सुबह-ए-बनारस क्लब द्वारा हरिश्चंद्र बालिका इंटरमीडिएट कॉलेज में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में छात्राओं ने भारतीय सैनिकों के शौर्य को सराहा और तिरंगा लेकर उनके...
Newswrap हिन्दुस्तान, वाराणसीSat, 10 May 2025 09:42 PM

वाराणसी। सामाजिक संस्था सुबह-ए -बनारस क्लब की ओर से मैदागिन स्थित हरिश्चंद्र बालिका इंटरमीडिएट कॉलेज में सेना के जांबाज सैनिकों का उत्साहवर्धन के लिए शनिवार को विशेष कार्यक्रम आयोजित हुआ। संस्था के अध्यक्ष मुकेश जायसवाल, लक्ष्मी नर्सिंग कॉलेज ऐंड हॉस्पिटल के प्रबंध निदेशक डॉ. अशोक कुमार राय, प्रधानाचार्य डॉ. प्रियंका तिवारी और संस्था के कोषाध्यक्ष नंदकुमार टोपीवाले के नेतृत्व में छात्राओं ने तिरंगा लेकर भारतीय सैनिकों के शौर्य को सराहा। वक्ताओं ने कहा कि हम सभी भारतीय सैनिकों और उनके परिवार के आभारी हैं। उनकी वजह से हम सुरक्षित हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।