Hindi NewsUttar-pradesh NewsVaranasi NewsBank of India Employees Protest for Seven Demands in Varanasi

सात सूत्री मांगों पर बीओआई कर्मचारियों का प्रदर्शन

Varanasi News - वाराणसी में बैंक ऑफ इंडिया के कर्मचारियों ने सात सूत्रीय मांगों के समर्थन में प्रदर्शन किया। उन्होंने क्लर्क, अटेंडर, हाउस कीपर और गार्ड की भर्ती, न्यूनतम वेतन, बुनियादी ढांचे में सुधार और श्रमिकों की...

Newswrap हिन्दुस्तान, वाराणसीFri, 21 Feb 2025 04:04 AM
share Share
Follow Us on
सात सूत्री मांगों पर बीओआई कर्मचारियों का प्रदर्शन

वाराणसी। वरिष्ठ संवाददाता बैंक ऑफ इंडिया के महमूरगंज स्थित अंचल कार्यालय के बाहर गुरुवार को बैंककर्मियों ने सात सूत्रीय मांगों के समर्थन में प्रदर्शन किया। क्लर्क की पर्याप्त भर्ती, स्थायी आधार पर अटेंडर, हाउस कीपर और सशस्त्र गार्ड की भर्ती, संविदाकर्मियों को न्यूनतम वेतन का भुगतान, शाखाओं में बुनियादी ढांचे में सुधार, कार्यस्थल पर श्रमिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने और उनके सम्मान को बनाए रखने के लिए उचित उपाय करने आदि की मांग को लेकर प्रदर्शन हुआ।

फेडरेशन ऑफ बैंक ऑफ इंडिया स्टाफ यूनियंस के प्रांतीय सचिव अनंत मिश्रा ने कहा कि प्रबंधन की श्रमिक विरोधी मानसिकता, आउटसोर्सिंग का विरोध किया जा रहा है। हमारी मांगें नहीं मानी गईं तो आंदोलन के लिए हम बाध्य होंगे। प्रदर्शन में यूपी बैंक एम्पलाइज एसोसिएशन से एसके सेठ, रामबिशुन चौबे, सुशील गुप्ता, विवेक गुप्ता, मनोज सिंह, रोहित श्रीवास्तव, शीतला दुबे, प्रमोद द्विवेदी, संदीप कुमार, मनोज कुमार, अरविंद दुबे, विजय, शिवकुमार, अनिल चौरसिया, अजय, प्रदीप, अभय, पिंकी, राकेश शर्मा, राकेश पांडेय मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें