Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़वाराणसीBanaras Traders Call for Shutdown to Protest Violence Against Hindus in Bangladesh

बांग्लादेश की घटना के विरोध में कल बनारस बंद

बांग्लादेश में हिन्दुओं पर हो रही हिंसा के विरोध में वाराणसी के व्यापार मंडलों ने गुरुवार को बनारस बंद का आह्वान किया है। विभिन्न व्यापार संगठनों ने मिलकर इस निर्णय पर सहमति जताई है। 22 अगस्त को...

Newswrap हिन्दुस्तान, वाराणसीWed, 21 Aug 2024 12:29 AM
share Share

वाराणसी। वरिष्ठ संवाददाता बांग्लादेश में हिन्दुओं के साथ हिंसा के विरोध में व्यापार मंडलों ने गुरुवार को बनारस बंद का आह्वान किया है। हिन्दू रक्षा समिति की ओर से 22 अगस्त को आक्रोश रैली के समर्थन में पिपलानी कटरा स्थित एक बैंक्वेट हॉल में मंगलवार को हुई व्यापार मंडलों की बैठक में यह फैसला लिया गया। साड़ी, जरी, दवा, रेडीमेड कपड़े, गल्ला, सराफा, इलेक्ट्रॉनिक्स आदि उत्पादों के प्रतिष्ठान गुरुवार को बंद रखने का निर्णय हुआ।

दर्जनभर से ज्यादा व्यापार मंडलों ने इस मुद्दे पर एकजुट होकर विरोध प्रदर्शन पर भी सहमति जताई है। व्यापार मंडलों ने जिले के सभी व्यापारियों से गुरुवार को प्रतिष्ठान बंद रखने की अपील की है। वाराणसी व्यापार मंडल काशी प्रांत के अध्यक्ष प्रमोद अग्रहरि ने कहा कि पड़ोसी देश में हिन्दुओं पर जिस तरह अत्याचार हो रहा है। उससे व्यापारियों में गहरा आक्रोश है। बैठक में सभी व्यापार मंडलों के अध्यक्ष व महामंत्री शामिल हुए और बांग्लादेश के हालात पर आक्रोश जताया।

महानगर उद्योग व्यापार समिति के अध्यक्ष प्रेम मिश्रा, वाराणसी व्यापार मंडल के अध्यक्ष अजीत सिंह बग्गा, काशी व्यापार प्रतिनिधि मंडल के अध्यक्ष राकेश जैन, वाराणसी नगर उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष संजीव सिंह बिल्लू, अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के महानगर अध्यक्ष राकेश जैन ने बनारस बंद पर सहमति जताई। इस दौरान उत्तर प्रदेश स्वर्णकार संघ, दवा विक्रेता समिति आदि व्यापार मंडल के पदाधिकारी शामिल रहे। दवा विक्रेता समिति वाराणसी के महामंत्री संजय सिंह ने कहा कि गुरुवार को थोक व फुटकर दवा की दुकानें भी बंद रहेंगी। बैठक में तिलकराज मिश्रा, संतोष कुमार अग्रवाल, राकेश मिश्र, कृष्ण कुमार जायसवाल, कीर्ति पाण्डेय, रविशंकर सिंह, घनश्याम जायसवाल, सनी जौहर, रोहित पाठक, राधेश्याम गोंड, पुरषोत्तम पंड्या, सत्यनाराण सेठ, शैलेंद्र साहू आदि रहे।

आक्रोश रैली निकाली जाएगी

बांग्लादेश में हिन्दुओं पर अत्याचार के विरोध में हिन्दू रक्षा समिति की ओर से 22 अगस्त को शाम 4 बजे रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर से भारत माता मंदिर तक आक्रोश रैली निकाली जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें