विजिलेंस के काम में नवाचार संग पारदर्शिता लाएं
वाराणसी में बनारस रेल इंजन कारखाना (बरेका) में दो दिवसीय क्षेत्रीय निष्पादन समीक्षा बैठक का समापन हुआ। बैठक में रेलवे के सतर्कता विभाग में सुधार और पारदर्शिता लाने पर चर्चा की गई। रेलवे बोर्ड के...
वाराणसी, कार्यालय संवाददाता। बनारस रेल इंजन कारखाना (बरेका) में दो दिवसीय क्षेत्रीय निष्पादन समीक्षा बैठक का शुक्रवार को समापन हुआ। इस दौरान रेलवे के सतर्कता विभाग में सुधार, नवाचार और कार्यपद्धति में पारदर्शिता लाने पर चर्चा की गई।
अध्यक्षता करते हुए रेलवे बोर्ड के प्रमुख कार्यकारी निदेशक (सतर्कता) डीके सिंह ने निष्पक्षता और पारदर्शिता के साथ सतर्कता मामलों को जल्द निपटाने की आवश्यकता पर जोर दिया।
इस मौके पर रेलवे बोर्ड के ईडीवी (एस एंड टी) एसपी बेक, ईडीवीई एके मिश्रा आदि ने भी चिचार रखे। वहीं, बरेका के मुख्य सतर्कता अधिकारी अंकुर चंद्रा ने अतिथियों को स्मृति चिह्न भेंट किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।