लोको अनुरक्षण में आधुनिक तकनीकों से बढ़ती है दक्षता
Varanasi News - वाराणसी में बनारस रेल इंजन कारखाना में उच्च अश्वशक्ति डीजल लोकोमोटिव के अनुरक्षण और परिचालन पर नीति निर्धारण किया गया। महाप्रबंधक एनपी सिंह ने बताया कि आधुनिक तकनीकों से रेलवे की दक्षता बढ़ेगी। रेलवे...
वाराणसी, कार्यालय संवाददाता। बनारस रेल इंजन कारखाना (बरेका) में शुक्रवार को उच्च अश्वशक्ति डीजल लोकोमोटिव के अनुरक्षण और परिचालन को लेकर समग्र नीति निर्धारण पर मंथन हुआ। महाप्रबंधक एनपी सिंह ने कहा कि लोकोमोटिव का अनुरक्षण रेलवे के परिचालन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। आधुनिक तकनीकों और प्रक्रियाओं को शामिल करने से रेलवे की दक्षता और विश्वसनीयता बढ़ेगी।
रेलवे बोर्ड के अपर सदस्य (संकर्षण) वीपी सिंह ने कहा कि ऐसे संवादात्मक सत्र नई तकनीकों और प्रक्रियाओं के कार्यान्वयन को गति देंगे। इस दौरान लोकोमोटिव के रखरखाव में ऊर्जा दक्षता और हरित तकनीकों को शामिल करने के तरीकों पर बल दिया गया। बैठक रेलवे के भविष्य की नई दिशा तय करने और संचालन क्षमता में सुधार के उद्देश्य से थी। इसमें बरेका के अफसरों में एसके श्रीवास्तव, सुब्रतो नाथ, रजनीश गुप्ता, नीरज जैन, आशीष अग्रवाल, अतुल सक्सेना, अमित वर्मा, प्रवीण कुमार, सुनील कुमार, नितिन मेहरोत्रा, रामजन्म चौबे समेत रेलवे बोर्ड, आरडीएसओ, 11 क्षेत्रीय रेलों, पीडीएसओ-एचडब्ल्यू, जीओसी वर्कशॉप और जमालपुर वर्कशॉप के अधिकारियों ने भाग लिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।