बनारस की मुस्कान पूर्वांचल में सीए टॉपर
Varanasi News - वाराणसी की मुस्कान केशरी ने सीए फाइनल परीक्षा में पूर्वांचल में टॉप किया है। उन्होंने 600 में से 381 अंक प्राप्त किए। मुस्कान ने 12वीं की पढ़ाई CHS से की और बाद में DAV से बीकॉम आनर्स किया। भविष्य में...
वाराणसी। वरिष्ठ संवाददाता सीए फाइनल की परीक्षा में बनारस की मुस्कान केशरी ने पूर्वांचल में टॉप किया है। दी इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट ऑफ इंडिया ने शुक्रवार को परीक्षा परिणाम जारी किया। मुस्कान केशरी ने 600 में से 381 अंक प्राप्त किया।
शिवपुर निवासी मुस्कान ने 12वीं की पढ़ाई सीएचएस और दसवीं शुद्धिपुर स्थित तोमर चिल्ड्रेन स्कूल से पास किया। इसके बाद डीएवी से बीकॉम आनर्स किया। उनके पिता श्रीप्रकाश केशरी व्यापारी और मां संगीता गृहणी हैं। उन्होंने कहा कि जय प्रद्धवानी और सौरभ शर्मा के मार्गदर्शन में आर्टिकलशिप का लाभ मिला। फिलहाल ग्लोबल फर्म में जॉब कर रहीं है। भविष्य में एसीसीए की तैयारी करनी है।
सीए फाइनल परीक्षा में वाराणसी से दोनों ग्रुप में कुल 82 छात्र शामिल हुए। जिसमें 12 विद्यार्थियों को सफलता मिली। इनमें अभिनव मुखर्जी, आयुषी महालका, कृष्ण मित्तल, वैष्णवी अग्रवाल, अजीत राय, शुभम अग्रवाल, मोहम्मद जैद आदि हैं। शाखा अध्यक्ष सौरभ कुमार शर्मा, उपाध्यक्ष नीरज कुमार सिंह, सचिव वैभव मेहरोत्रा, कोषाध्यक्ष विकास द्विवेदी, सोम दत्त रघु, अनिल कुमार अग्रवाल ने इन विद्यार्थियों को बधाई दी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।