Hindi NewsUttar-pradesh NewsVaranasi NewsBanaras Kite Flyers Unite Against Dangerous Chinese Manja

मंझा: ‘मौत की डोर के विरुद्ध एकजुट दिखे पतंगबाज

Varanasi News - वाराणसी में पतंगबाजों ने चाइनीज मंझा के खिलाफ बैठक की। अजय शंकर तिवारी ने इसके खतरों के बारे में जागरूक किया और सुरक्षित पतंगबाजी के तरीकों को अपनाने का आग्रह किया। मुख्य अतिथि किशन दीक्षित ने अभियान...

Newswrap हिन्दुस्तान, वाराणसीMon, 13 Jan 2025 12:27 AM
share Share
Follow Us on

वाराणसी, मुख्य संवाददाता। चाइनीज मंझा के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में रविवार को मानमंदिर घाट पर बनारस के पतंगबाजों की बैठक हुई। सभी ने एक स्वर में चाइनीज मंझा का विरोध किया। यह बैठक काइट एसोसिएशन के अजय शंकर तिवारी की अध्यक्षता में हुई। मुख्य अतिथि सयुस के प्रदेश महासचिव किशन दीक्षित रहे।

बैठक में पतंगबाजों को चाइनीज मंझा के खतरों के प्रति जागरूक करने के साथ काशीवासियों से इसके खिलाफ एकजुट होने का आह्वान किया गया। अजय शंकर तिवारी ने कहा कि चाइनीज मंझा न केवल पक्षियों और जानवरों के लिए खतरनाक है, बल्कि मानव जीवन के लिए भी खतरा है। उन्होंने शौकिया पतंगबाजों से अनुरोध किया कि सुरक्षित और पर्यावरण अनुकूल पतंगबाजी के तरीकों को अपनाया जाए।

सयुस के प्रदेश महासचिव किशन दीक्षित ने कहा कि सपा और पतंगबाजों ने मिलकर चाइनीज मंझा के खिलाफ जागरूकता के लिए जो अभियान छेड़ा है वह समय की मांग है। बैठक का संचालन प्रवीण यादव उर्फ बच्चा ने किया। इसमें काशी के प्रमुख पतंगबाज मनोज मिश्रा, संदीप कुमार गुप्ता, मो.फिरोज, ईशु चौरसिया, कच्चे विश्वकर्मा, सुरेंद्र जायसवाल, आलम सिद्दीकी, गदानु भाई, राहुल गुप्ता आदि ने विचार रखे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें