Hindi NewsUttar-pradesh NewsVaranasi NewsBanaras Hindu University Students Protest Against Police Action in Clash with Flower Sellers

विद्यापीठ: मुकदमे के खिलाफ छात्रों का धरना

Varanasi News - काशी विद्यापीठ के छात्रों ने मंगलवार को प्रशासनिक भवन के सामने धरना दिया। छात्रों का आरोप है कि फूल विक्रेताओं के पक्ष में एकपक्षीय कार्रवाई की गई। रविवार को गेट नंबर-3 पर छात्रों और फूल विक्रेताओं के...

Newswrap हिन्दुस्तान, वाराणसीWed, 21 Aug 2024 12:45 AM
share Share
Follow Us on

वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। छात्रों और फूल विक्रेताओं के बीच मारपीट मामले में मुकदमे के खिलाफ विद्यापीठ के छात्रों ने मंगलवार को धरना दिया। प्रशासनिक भवन के सामने धरने पर बैठे छात्रों ने फूल विक्रेताओं के पक्ष में एकपक्षीय कार्रवाई करने का आरोप लगाया। मौके पर पहुंचे इंस्पेक्टर सिगरा मनोज मिश्रा ने छात्रों को समझाकर शांत कराया। रविवार को काशी विद्यापीठ के गेट नंबर-3 पर फूल मंडी के दुकानदारों और छात्रों के बीच मारपीट और पथराव हुआ था। इसमें पुलिस ने छात्रों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया था। मंगलवार को इसकी जानकारी पर छात्र आक्रोशित हो गए और विद्यापीठ के प्रशासनिक भवन के बाहर धरना दिया। छात्रों का कहना था कि विवि के मलदहिया गेट के सामने फूलमंडी के दुकानदार वाहनों की अवैध पार्किंग करते हैं। दुकानें भी लगा देते हैं। रविवार को गार्ड ने दुकानदारों को वाहन हटाने को कहा तो उससे मारपीट की गई। दोनों पक्षों को हटाने गए सुरक्षाधिकारी और छात्रों ने विरोध किया तो उनसे भी मारपीट की गई। सिगरा थाना प्रभारी ने मामले की जांच के बाद कार्रवाई का आश्वासन दिया जिसके बाद छात्र शांत हुए। धरना देने वालों में आशुतोष तिवारी, मुलायम यादव, शिवम तिवारी, हर्षित, अनुराग राय, आयुष यादव, ओमप्रकाश मौर्य, आराध्य दुबे, आलोक कुमार, अभिषेक विश्वकर्ता, अंकित दुबे आदि छात्र रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें