Hindi NewsUttar-pradesh NewsVaranasi NewsBanaras Bar Association New Officers Sworn In Justice Nalin Kumar Shreevastava Attends Ceremony

काशी परिवार जैसा, यहां आकर खुशी : न्यायमूर्ति

Varanasi News - वाराणसी में बनारस बार एसोसिएशन के नए पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह शनिवार को हुआ। मुख्य अतिथि न्यायमूर्ति नलिन कुमार श्रीवास्तव ने अधिवक्ताओं की प्रशंसा की और कहा कि उन्हें उच्च न्यायालय में जाना...

Newswrap हिन्दुस्तान, वाराणसीSun, 19 Jan 2025 12:36 AM
share Share
Follow Us on

वाराणसी, संवाददाता। बनारस बार एसोसिएशन के नव निर्वाचित पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह शनिवार को हुआ। मुख्य अतिथि इलाहाबाद उच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति नलिन कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि काशी परिवार जैसा है, यहां आकर खुशी मिलती है।

उन्होंने कहा कि वाराणसी समेत अन्य जिलों में एक से बढ़कर एक अधिवक्ता हैं, जिन्हें उच्च न्यायालय में जाना चाहिए। जिला न्यायालय से वकील क्यों ना जाएं, इस पर विचार करना चाहिए। विशिष्ट अतिथि जिला जज संजीव पांडेय ने सभी पदाधिकारियों को बधाई दी। कहा कि हमारा उद्देश्य वादकारी को न्याय दिलाना है। वरिष्ठ अधिवक्ता अनुज यादव ने अतिथियों को सम्मानित किया। समारोह को संबोधित करने वालों में सौरभ कुमार श्रीवास्तव, राधेश्याम चौबे, दीनानाथ सिंह, अजय श्रीवास्तव, राम अवतार पांडेय, विजय शंकर श्रीवास्तव, सत्य नारायण द्विवेदी, सुरेश कुमार श्रीवास्तव, प्रेम शंकर पांडेय, राधे श्याम सिंह, अशोक सिंह प्रिंस, घनश्याम पटेल, विवेक शंकर तिवारी, मुरलीधर सिंह, अवधेश सिंह, सुरेन्द्र कुमार पांडेय, अश्विनी दुबे न्यायाधीश मोटर क्लेम, सेंट्रल बार एसोसिएशन के अध्यक्ष मंगलेश दुबे, महामंत्री राजेश गुप्ता, सुरेन्द्र प्रताप सिंह प्रमुख रहे। विधिक पत्रकार मेराज फारुकी, घनश्याम मिश्रा, बीरेन्द्र कुमार सिंह, मनोज तिवारी, अमरेंद्र तिवारी के साथ मुख्य अतिथि ने पुराने अनुभव साझा किया। अध्यक्षता बनारस बार के अध्यक्ष सतीश तिवारी और संचालन महामंत्री शशांक श्रीवास्तव ने किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें