Hindi NewsUttar-pradesh NewsVaranasi NewsBanaras Bar Association Elections Announced Key Dates and Nomination Fees

बनारस बार का चुनाव के लिए नामांकन 6 दिसंबर से

Varanasi News - बनारस बार एसोसिएशन के चुनाव की घोषणा हो गई है। नामांकन 6 से 9 दिसंबर तक होगा, और मतगणना 22 दिसंबर को होगी। अध्यक्ष पद के लिए जमानत राशि 15 हजार रुपये निर्धारित की गई है। अन्य पदों के लिए भी जमानत राशि...

Newswrap हिन्दुस्तान, वाराणसीThu, 5 Dec 2024 06:37 PM
share Share
Follow Us on

वाराणसी, संवाददाता। बनारस बार एसोसिएशन के चुनाव की भी घोषणा गुरुवार को हो गई। एल्डर कमेटी के चेयरमैन अशफाक अहमद ने समिति के अन्य सदस्यों के साथ बैठक कर विचार विमर्श के बाद चुनाव की तिथि तय की है। चेयरमैन के अनुसार 6 से 9 दिसंबर तक दोपहर 1 से शाम 4 बजे तक नामांकन होगा। 10 को नामांकन पत्रों की जांच होगी। नाम वापसी के लिए 11 दिसंबर की तिथि तय की गई है। वहीं, 20 दिसंबर को सुबह 10 से शाम 4 बजे तक वोट डाले जाएंगे। 22 को मतगणना के बाद परिणाम घोषित होंगे।

एल्डर कमेटी के चेयरमैन ने बताया कि अध्यक्ष पद के लिए जमानत राशि 15 हजार रुपये, वरिष्ठ उपाध्यक्ष के लिए 13 हजार रुपये, उपाध्यक्ष और कोषाध्यक्ष के लिए 8 हजार रुपये, महामंत्री के लिए 14 हजार रुपये है। संयुक्त मंत्री के लिए 7 हजार रुपये, आय व्यय निरीक्षक के लिए 6 हजार रुपये जमानत राशि तय की गई है। उधर, सदस्य 15 वर्ष से ऊपर के लिए 8 हजार और 15 वर्ष से कम के लिए 7 हजार,रुपये की राशि निर्धारित की गई है। प्रत्येक नामांकन पत्रों का मूल्य 2000 रुपये होगा। बैठक में छत्रधारी सिंह, राधे मोहन त्रिपाठी, अवधेश कुमार कुशवाहा, धर्मेंद्रनाथ शर्मा आदि थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें