Hindi NewsUttar-pradesh NewsVaranasi NewsBanaras Bar Association Elections 74 49 Voter Turnout in Polls

बनारस बार के चुनाव में 74.49% मतदान

Varanasi News - वाराणसी में बनारस बार एसोसिएशन के चुनाव में 74.49 प्रतिशत मतदाताओं ने मतदान किया। 5367 मतदाताओं में से 3998 ने वोट डाले। मतदान 10 बजे से 4 बजे तक हुआ, और मतगणना 22 दिसंबर को होगी। कई अधिवक्ता मतदान से...

Newswrap हिन्दुस्तान, वाराणसीFri, 20 Dec 2024 08:53 PM
share Share
Follow Us on

वाराणसी, संवाददाता। बनारस बार एसोसिएशन के चुनाव के लिए शुक्रवार को गहमागहमी के बीच मतदान हुआ। 74.49 प्रतिशत मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयोग किया। 5367 मतदाताओं में 3998 ने मत डाले। सात पदों पर 31 प्रत्याशी चुनाव मैदान थे। मतगणना 22 दिसंबर को होगी और इसी दिन परिणाम की घोषणा की जाएगी।

कचहरी स्थित बार भवन में सुबह 10 से शाम 4 बजे तक मतदान किया गया। सुबह मतदान की गति धीमी रही। दोपहर बाद इसमें तेजी आई। मतदाताओं को मतपत्र उपलब्ध कराने के लिए 17 टेबल लगाए गए थे। वहीं, बार के सभागार में 65 बूथ थे। वोटरों को दीवानी न्यायालय परिसर से होकर बनारस बार के सभागार में भेजा जा रहा था। वोट देने के बाद उन्हें सभागार की दूसरे गेट से बाहर निकलने की व्यवस्था थी।

कई अधिवक्ता मतदान से रह गए वंचित

सीओपी नहीं होने की वजह से कई अधिवक्ता मताधिकार का प्रयोग नहीं कर सके। एल्डर्स कमेटी के चेयरमैन अशफाक अहमद ने मतदाता को उत्तर प्रदेश बार काउंसिल की ओर से जारी सीओपी कार्ड या प्रमाण पत्र दिखाना अनिवार्य किया था।

चारों तरफ बैरिकेडिंग, तैनात रही फोर्स

मतदान स्थल को चारों तरफ बैरिकेडिंग की गई थी। मुख्य गेट से एसोसिएशन सभागार तक पुलिस के जवानों की तैनाती थी। कई पुलिस अधिकारियों ने निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा भी लिया।

इन्होंने कराया चुनाव

एल्डर कमेटी के चेयरमैन अशफाक अहमद, वरिष्ठ समिति सदस्य क्षत्रधारी सिंह, राधेमोहन त्रिपाठी, अवधेश कुमार कुशवाहा, धर्मेंद्र नाथ शर्मा गुड्डू, संरक्षक सौरभ श्रीवास्तव, पर्वेक्षक राधेश्याम चौबे, राजेंद्र यादव, दीनानाथ सिंह, तारकनाथ गांगुली, नरेंद्र कुमार श्रीवास्तव, प्रदीप कुमार श्रीवास्तव, अजय बरनवाल, अमित कुमार मालवीय, धर्मेंद्र कुमार पटेल, अशोक यादव, जयश्री पाठक, पिंकी कुमारी, मनोज कुमार जायसवाल, शाहनवाज अहमद, अजय कुमार सिंह।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें