ब्लॉकों में पहुंचे मतपत्र, बूथवार गिनती शुरू

पंचायत चुनाव में मतदान की तारीख नजदीक आने के साथ ही तैयारियां भी तेज हो गई हैं। 19 अप्रैल को मतदान के मद्देनजर सभी ब्लॉकों में मतपत्र पहुंच चुके...

Newswrap हिन्दुस्तान, वाराणसीWed, 14 April 2021 03:11 AM
share Share

वाराणसी। कार्यालय संवाददाता

पंचायत चुनाव में मतदान की तारीख नजदीक आने के साथ ही तैयारियां भी तेज हो गई हैं। 19 अप्रैल को मतदान के मद्देनजर सभी ब्लॉकों में मतपत्र पहुंच चुके हैं। मंगलवार को पहड़िया मंडी से पिंडरा, चोलापुर, सेवापुरी, चिरईगांव, बड़ागांव व काशी विद्यापीठ ब्लॉक मुख्यालयों में मतपत्र पहुंच गये।

हरहुआ और अराजीलाइन में मतपत्रों की बूथवार व पदवार गिनती भी शुरू हो गई। बुधवार से अन्य ब्लॉकों में ये गिनती शुरू हो जाएगी। मतपत्रों को स्ट्रांग रूम में सुरक्षित रख दिया गया है। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच तीन स्तरों पर सुरक्षा की जा रही है। ब्लॉक मुख्यालयों पर मतपत्रों की गिनती के लिए कुर्सी व टेबुल की व्यवस्था की गई। कोविड प्रोटोकॉल के तहत हर टेबुल पर सेनेटाइजर व अतिरिक्त मास्क की उपलब्धता सुनिश्चित की गई। ब्लॉकों में निर्वाचन अधिकारियों ने थर्मल स्क्रीनिंग के बाद ही कर्मचारियों को प्रवेश देने के निर्देश दिये।

मतदान कर्मियों का प्रशिक्षण पूरा

पंचायत चुनाव में ड्यूटी कर रहे कर्मचारियों का प्रशिक्षण मंगलवार को समाप्त हो गया। इनमें 300 से ज्यादा ऐसे मतदान कर्मचारी भी शामिल रहे, जो किन्हीं कारणों से पहले प्रशिक्षण पूरा नहीं कर सके थे। उदय प्रताप इंटर कॉलेज, रानी मुरार बालिका इंटर कॉलेज एवं उदय प्रताप पब्लिक स्कूल में प्रशिक्षण दिया गया। मंगलवार को कर्मचारियों को बैलेट बॉक्स को खोलने एवं बंद करने के बारे में भी जानकारी दी गई। उदय प्रताप इंटर कॉलेज के कमरा संख्या 32 में कुछ कर्मचारी पहली पाली के प्रशिक्षण के दौरान फोन पर बातचीत कर रहे थे। जिसपर सीडीओ मधुसूदन हुल्गी ने नाराजगी जताई और उन्हें दूसरी पाली में प्रशिक्षण लेने को कहा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें