Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़वाराणसीBack-paper examinations in Kashi Vidyapeeth from September 12

काशी विद्यापीठ में बैक पेपर की परीक्षाएं 12 सितंबर से

महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में बैक, श्रेणी सुधार और अंकसुधार की परीक्षाएं 12 सितंबर से होंगी। विश्वविद्यालय प्रशासन ने परीक्षा की समय सारिणी शनिवार को जारी की। परीक्षा दो पालियों में होगी। प्रथम...

वाराणसी। वरिष्ठ संवाददाता Sat, 26 Aug 2017 08:11 PM
share Share

महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में बैक, श्रेणी सुधार और अंकसुधार की परीक्षाएं 12 सितंबर से होंगी। विश्वविद्यालय प्रशासन ने परीक्षा की समय सारिणी शनिवार को जारी की। परीक्षा दो पालियों में होगी। प्रथम पाली की आठ से ग्यारह और  दूसरी पाली की दो से पांच बजे तक होगी। विभिन्न विषयों की परीक्षा में विद्यापीठ और सम्बद्ध कॉलेजों के करीब 50 हजार परीक्षार्थी शामिल होंगे। परीक्षाएं 12 से 22 सितंबर के बीच होंगी। 

छात्रों की सुविधा के लिए विश्वविद्यालय प्रशासन ने बैक पेपर, अंक सुधार और श्रेणी सुधार परीक्षा के ऑनलाइन आवेदन करने की तिथि एक सितंबर तक बढ़ा दी है। कुलसचिव ओमप्रकाश ने बताया कि संकाय, विभाग और महाविद्यालय में ऑनलाइन आवेदन की हार्डकॉपी जमा करने की अंतिम तिथि चार सितंबर है। संकाय, विभाग और महाविद्यालय से संस्तुति फॉर्म 6 सितंबर तक जमा होंगे। कुलसचिव ने बताया है कि इसके बाद फॉर्म जमा करने की तिथि नहीं बढ़ाई जाएगी। परीक्षाएं निर्धारित समय से शुरू होगी। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें