काशी विद्यापीठ: बैक पेपर व श्रेणी सुधार के फॉर्म 8 से ऑनलाइन

महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में बैक पेपर/श्रेणी सुधार/अंक सुधार परीक्षा के लिए फॉर्म 8 अगस्त को ऑनलाइन हो जाएंगे। फॉर्म जमा करने की अंतिम तिथि 23 अगस्त है।  कुलसचिव ओमप्रकाश ने बताया कि...

वाराणसी वरिष्ठ संवाददाता Sat, 5 Aug 2017 12:02 AM
share Share

महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में बैक पेपर/श्रेणी सुधार/अंक सुधार परीक्षा के लिए फॉर्म 8 अगस्त को ऑनलाइन हो जाएंगे। फॉर्म जमा करने की अंतिम तिथि 23 अगस्त है। 

कुलसचिव ओमप्रकाश ने बताया कि संकाय/विभाग/कॉलेज में ऑनलाइन आवेदन पत्र की हार्डकॉपी जमा करने की अंतिम तिथि 25 अगस्त है। संकाय/विभाग/कालेज से संस्तुत हार्डकॉपी और परीक्षा शुल्क विश्वविद्यालय के परीक्षा विभाग में जमा करने की अंतिम तिथि 29 अगस्त है। परिसर के परीक्षार्थी 25 अगस्त तक शुल्क काउंटर पर फीस जमा कर सकते हैं। 

काशी विद्यापीठ में इस सत्र से बैक पेपर परीक्षा की सुविधा समाप्त कर दी गई थी। मगर छात्रों के दबाव पर दो साल के लिए फिर बहाल की गई है। किसी पेपर में 33 फीसदी से कम अंक पाने वाले छात्रों को बैक पेपर की सुविधा है। विश्वविद्यालय और सम्बद्ध कॉलेजों के करीब 50 हजार छात्रों को बैक/अंक सुधार/श्रेणी सुधार की परीक्षा देनी है। 

विश्वविद्यालय प्रशासन ने स्नातक द्वितीय, तृतीय  व चतुर्थ खंड, स्नातकोत्तर तृतीय सेमेस्टर, एलएलबी एवं बीएससी टेक्सटाइल्स एंड हैंडलूम साइंस तृतीय सेमेस्टर और पंचम सेमेस्टर में दाखिला लेने के लिए ऑनलाइन आवेदन भरने और प्रवेश शुल्क जमा करने की तिथि 11 अगस्त तक बढ़ा दी गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें