बच्चे को 50 एमएल खून से मिला नया जीवनदान

कोरोना संक्रमण के बढ़ते केस के साथ-साथ मददगारों की भी एक लंबी फौज तैयार हो रही है। इस फौज के सामने कोरोना वायरस बौना साबित हो रहा है। संकट की इस घड़ी...

Newswrap हिन्दुस्तान, वाराणसीFri, 7 May 2021 09:01 PM
share Share

वाराणसी। वरिष्ठ संवाददाता

कोरोना संक्रमण के बढ़ते केस के साथ-साथ मददगारों की भी एक लंबी फौज तैयार हो रही है। इस फौज के सामने कोरोना वायरस बौना साबित हो रहा है। संकट की इस घड़ी में सोशल मीडिया जरूरदमंदों के लिए सबसे बड़ा हथिहार साबित हो रहा है। दो महीने के नवजात को 50 एमएल खून के लिए सोशल मीडिया पर मुहिम चलाई गई। आधे घंटे बाद ब्लड डोनर ने अस्पताल पहुंचकर खून दान किया।

दरअसल जौनपुर केराकत के रहने वाले एक परिवार में कई वर्षों बाद खुशियां आई थी। घर की बहू ने एक बच्चे को जन्म दिया था। कुछ दिन पूर्व दो महीने के नवजात की तबीयत खराब हो गई। मां-बाप बेहतर इलाज के लिए उसे बनारस ले आये और पांडेयपुर स्थित एक अस्पताल में भर्ती कराया। यहां डॉक्टर ने परिजन को बताया कि बच्चे में खूने की कमी है। 50 एमएल ब्लड की जरूरत है। उसका ब्लड ग्रुप ओ-पॉजिटिव है, जो रेयर है। बच्चे के पिता ने कई जगह फोन घुमाया, लेकिन ब्लड नहीं मिला। इस पर बच्चे के परिजनों ने फेसबुक पर आम लोगों से खून दान देने की मदद मांगी। पोस्ट देख कई समाजसेवियों ने अपने अपने ग्रुप पर पोस्ट शेयर की। फिर क्या था आधे घंटे बाद ब्लड देने वाले संजय ने बच्चे के पिता को फोन किया और पहुंच गया अस्पातल। संजय ने 50 एमएल ब्लड देकर उस मासूम बच्चे की जान बचा ली।

परिवार में खुशी का माहौल

बच्चे की जान बचने के साथ परिजनों में खुशी की लहर दौड़ गई। ब्लड देने वाले संजय का कई बार शुक्रिया अदा किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें