Hindi NewsUttar-pradesh NewsVaranasi NewsBabatpur Airport s Automatic Baggage System Fails Passengers Face Long Delays

एयरपोर्ट पर ऑटोमैटिक बैगेज सिस्टम खराब

Varanasi News - बाबतपुर एयरपोर्ट पर ऑटोमेटिक बैगेज सिस्टम पिछले पांच दिनों से खराब है, जिससे यात्रियों को बैगेज चेकिंग के लिए लंबी लाइनों में खड़ा होना पड़ रहा है। एयरपोर्ट निदेशक ने बताया कि तकनीकी टीम समस्या को हल...

Newswrap हिन्दुस्तान, वाराणसीWed, 13 Nov 2024 09:22 PM
share Share
Follow Us on

बाबतपुर, संवाद। बाबतपुर एयरपोर्ट पर लगा ऑटोमेटिक इन-लाइन बैगेज सिस्टम खराब हो गया है। इससे यात्रियों को बैगेज को विमान तक भेजने के लिये लम्बी लाइन लगानी पड़ रही है।

पिछले पांच दिनों से यह स्थिति बनी है। इसकी वजह से विमान यात्री परेशान हो रहे हैं। एयरपोर्ट पर विमान यात्रियों की सुविधा के लिए ऑटोमैटिक कन्वेयर बेल्ट एयरलाइंस काउंटर के नजदीक लगाया गया है। एयरपोर्ट से लगभग 5 हजार से 6 हजार यात्री प्रतिदिन विभिन्न शहरों के लिये रवाना होते है। सिस्टम खराब होने से मैनुअल बैगेज एक्सरे मशीन लगाकर चेकिंग की जा रही है। जिससे ज्यादा समय लग रहा है। बुधवार को मुम्बई जा रहे जौनपुर निवासी आशीष शुक्ला ने बताया कि सामान को विमान तक भेजनें के लिए घंटों कतार में खड़ा रहना पड़ा। इससे काफी परेशानी हुई। यात्रियों ने आक्रोश जताया है। इस सम्बंध में एयरपोर्ट निदेशक पुनीत गुप्ता ने बताया कि खराबी दूर करने के लिये तकनीकी टीम कोशिश कर रही है। ऑटोमैटिक मशीन के पुर्जों को मंगाया गया है। निदेशक ने दावा किया कि जल्द खराबी को दूर कर लिया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें