पार्षद पर हमला: सीसीटीवी फुटेज में कैद हुई घटना

मिंट हाउस स्थित अनन्ता कॉलोनी में हुई घटना वहां पर लगे दो सीसी कैमरों में कैद हुई, जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया। फुटेज में एक हमलावर स्टाफ कमरे की तरफ गोलियां चलाता दिख रहा है तो दूसरा हमलावर पार्षद के...

वाराणसी। कार्यालय संवाददाता Tue, 17 Oct 2017 10:29 PM
share Share
Follow Us on

मिंट हाउस स्थित अनन्ता कॉलोनी में हुई घटना वहां पर लगे दो सीसी कैमरों में कैद हुई, जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया। फुटेज में एक हमलावर स्टाफ कमरे की तरफ गोलियां चलाता दिख रहा है तो दूसरा हमलावर पार्षद के नीचे उतरने का इंतजार कर रहा है। दोनों बार-बार चहलकदमी कर रहे थे। 

घटना के बाद मौके पर पहुंचे एसएसपी आरके भारद्वाज ने सीसीटीवी फुटेज में पूरे घटनाक्रम को देखा। इसके बाद पुलिस ने फुटेज को कब्जे में ले लिया। हमलावर राजकुमार बिंद ऊर्फ मामा पास के ही राजाबाजार का रहने वाला है। उसके साथ दूसरा बदमाश आदिब सिद्दकी है। लोगों के मुताबिक मामा पार्षदी का चुनाव लड़ना चाहता था, लेकिन विजय जायसवाल से उसको हारने का खतरा था। यही वजह है कि वह निर्वतमान पार्षद को रास्ते से हटाना चाहता था। विजय चार बार से राजाबाजार के पार्षद हैं। वहीं दूसरी ओर चर्चा यह भी थी कि मामा और पार्षद के बीच आपसी रंजिश थी। 

सूचना मिलते ही जुटे सपाई
हमले की खबर जैसे ही सपा नेताओं तक पहुंची पार्षद के घर उनका जमावड़ा शुरू हो गया। यहां पर पूर्व सपा सांसद रामकिशुन, वरिष्ठ सपा नेता व एमलसी शतरुद्र प्रकाश, जिला अध्यक्ष डॉ. पीयूष यादव, महानगर अध्यक्ष राजकुमार जायसवाल समेत बड़ी संख्या में सपा नेता पहुंचे। सभी ने पार्षद के प्रति सहानुभूति जताई। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें