Hindi NewsUttar-pradesh NewsVaranasi NewsArmy Recruiting Corona again watering hopes of youth

सेना भर्ती : कोरोना ने फिर फेरा युवाओं की उम्मीदों पर पानी

Varanasi News - संक्रमण के चलते अप्रैल में होने वाली सेना भर्ती रैली सितंबर तक टल गई है। यह भी तय नहीं है कि सितंबर में भी भर्ती रैली होगी ही। अब रैली की तैयारियों...

Newswrap हिन्दुस्तान, वाराणसीMon, 26 April 2021 11:11 PM
share Share
Follow Us on

वाराणसी। कार्यालय संवाददाता

सेना के माध्यम से देश सेवा का जज्बा पाले हजारों युवकों के सपनों, उम्मीदों पर कोरोना वायरस ने फिर पानी फेर दिया है। संक्रमण के चलते अप्रैल में होने वाली सेना भर्ती रैली सितंबर तक टल गई है। यह भी तय नहीं है कि सितंबर में भी भर्ती रैली होगी ही। अब रैली की तैयारियों में जुटे अनेक युवाओं को उम्र सीमा खत्म होने की भी चिंता हो चली है।

सेना भर्ती बोर्ड की ओर से हर साल अप्रैल में छावनी क्षेत्र के रणबांकुरे स्टेडियम में भर्ती रैली होती है। इसमें बनारस के अलावा गोरखपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गाजीपुर, संत रविदास नगर, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, जौनपुर के 25 हजार से अधिक युवाओं को मौका मिलता है। भर्ती के लिए युवा जाड़ा-गर्मी और बरसात की परवाह न करते हुए कड़ी तैयारियां करते हैं। पहले प्रयास में बहुत से युवा सफल होते हैं तो अनेक असफलता का दर्द भुलाने के लिए दोबारा तैयारी में जुट जाते हैं। उन्हें लॉकडाउन के चलते पिछले साल अप्रैल में मौका नहीं मिला। इस बाद भी भर्ती रैली पर ग्रहण लग गया।

सेना भर्ती बोर्ड के अधिकारी कर्नल सिद्धार्थ बसु ने बताया कि फिलहाल सितंबर के लिए रैली टाल दी गई है। अब सितंबर में जैसे हालात होंगे, उनमें प्रशासन की अनुमति के बाद निर्णय लिया जाएगा।

बोले युवा-

फोटो- जयकिशन और दीपक यादव

पिछले साल सेना भर्ती रैली रद्द होने से निराशा हुई थी। तैयारी कर रहे थे मगर इस बार भी उम्मीद टूट रही है। एक साल उम्र भी कम हो गई।

जयकिशन भारती, रामनगर

रैली प्रभावित होने से दो मौके कम हुए हैं। न जाने इस बार भी रैली होगी या नहीं मगर तैयार कर रहा हूं।

- दीपक यादव, कुतुलपुर

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें