वायरल बुखार हो तो न लें एंटीबायोटिक
Varanasi News - वाराणसी में आईएमएस बीएचयू के मेडिसिन विभाग की ओर से संगोष्ठी का आयोजन किया गया। विशेषज्ञों ने बताया कि वायरल बुखार में आमतौर पर एंटीबायोटिक की आवश्यकता नहीं होती। डॉ. वी. रामासुब्रह्मण्यम ने आईसीयू...
वाराणसी, कार्यालय संवाददाता। आईएमएस बीएचयू के मेडिसिन विभाग के डिवीजन ऑफ इंफेक्शन डिजीज की ओर से मंगलवार को केएन उडुप्पा सभागार में संगोष्ठी हुई। आईएमएस बीएचयू के निदेशक प्रो. एसएन संखवार ने कहा कि आमतौर पर वायरल बुखार में एंटीबायोटिक की जरूरत नहीं होती है। डॉक्टर के परामर्श से ही दवा लेनी चाहिए। डॉक्टर जितने दिन एंटीबायोटिक लेने को कहें उसका जरूर पालन करें। उससे कम या ज्यादा नहीं लेना चाहिए। इससे बाद में दवाएं बेअसर हो जाती हैं।
चेन्नई के विशेषज्ञ डॉ. वी. रामासुब्रह्मण्यम ने कहा कि आईसीयू में लंबे समय तक रहने वाले लोगों में फंगल इंफेक्शन का खतरा होता है। चेन्नई के संक्रामक रोग विशेषज्ञ डॉ. पी. सेंथुर नाम्बी ने कहा कि मरीजों में एंटीबायोटिक बेअसर हो रही है। सबसे बेहतर ट्रीटमेंट क्या होगा इसके बारे में हमें सोचना होगा। हमें कम दवा में बेस्ट कॉम्बीनेशन पर सोचना होगा। उन्होंने कहा कि अस्पताल में रेजिस्टेंस बैक्टीरिया रहते हैं। ऐसे में ऑपरेशन थिएटर, आईसीयू में साफ सफाई रखें। इसके साथ ही उसे संक्रमणरहित बनाएं। डीन प्रो. अशोक कुमार, डीन रिसर्च प्रो. गोपाल नाथ, डॉ. अतुल गोगिया ने भी व्यख्यान दिया। आयोजन अध्यक्ष प्रो. श्याम सुंदर, आयोजन सचिव प्रो. जया चक्रवर्ती, प्रो. एलपी मीना, प्रो. मनस्वी चौबे मौजूद थी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।