वाराणसी में एक और हॉटस्पॉट, सेवापुरी का अर्जुनपुर गांव होगा सील
वाराणसी में जैसे जैसे कोरोना के मरीज बढ़ रहे हैं हॉटस्पॉट की संख्या भी बढ़ती जा रही है। रविवार को पॉजिटिव मिले तीन नए मरीजों में से दो सेवापुरी के अर्जुनपुर गांव के रहने वाले हैं। इसे देखते...
वाराणसी में जैसे जैसे कोरोना के मरीज बढ़ रहे हैं हॉटस्पॉट की संख्या भी बढ़ती जा रही है। रविवार को पॉजिटिव मिले तीन नए मरीजों में से दो सेवापुरी के अर्जुनपुर गांव के रहने वाले हैं। इसे देखते हुए अर्जुनपुर को भी हॉटस्पॉट बना दिया गया है। इसके साथ ही वाराणसी में हॉटस्पॉट की संख्या भी बढ़कर आठ हो गई है। अभी तक जिले में मदनपुरा, बजरडीहा, लोहता, गंगापुर, नक्खीघाट, पितरकुंडा और मड़ौली हॉटस्पाट थे। अब इसमें अर्जुनपुर का भी नाम शामिल हो गया है।
अर्जुनपुर को रहने वाले 50 और 37 वर्षीय पट्टीदारों की रिपोर्ट रविवार को पॉजिटिव आई। दोनों कोलकाता के नीमतल्ला भूतनाथ की लकड़ी मंडी में लोडिंग अनलोडिंग का काम करते हैं। लॉकडाउन के बाद कोलकाता से एक ट्रक में बैठकर गांव आ गए। दोनों 17 अप्रैल को कोलकाता से चले और 22 अप्रैल को गांव पहुंचे। ग्रामीणों ने उन्हें गांव में घुसने नहीं दिया।
23 अप्रैल को सेवापुरी पीएचसी लाया गया।वहां के डाक्टरों ने कोलकाता का नाम सुना तो शिवपुर सीएचसी भेज दिया। सीएचसी पर 23 अप्रैल को इनकी सैंपलिंग हुई। रविवार को दोनों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। इसके बाद दोनों को सीएचसू से जिला अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया।
जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा के अनुसार वाराणसी में रविवार को 117 सैंपल की रिपोर्ट में से 114 की रिपोर्ट निगेटिव आई। तीन पॉजिटिव रिपोर्ट में एक सिगरा थाने की नगर निगम पुलिस चौकी का सिपाही है। दो अर्जुनपुर गांव के पट्टीदार। इन तीनों के साथ ही वाराणसी में 37 पॉजिटिव केस हो गए हैं। इनमें आठ लोग ठीक हो चुके हैं जबकि एक की मौत हो चुकी है। इस तरह 28 एक्टिव केस हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।