Hindi NewsUttar-pradesh NewsVaranasi NewsAnnual Sports Day Celebrated at Government Women s College DLW Varanasi

वार्षिक क्रीड़ा प्रतियोगिता में वंदना पाल बनीं चैंपियन

Varanasi News - वाराणसी के राजकीय महिला महाविद्यालय डीएलडब्ल्यू में वार्षिक क्रीड़ा समारोह का आयोजन हुआ। कुमारी वंदना पाल ने ट्रैक ऐंड फील्ड प्रतियोगिताओं में चैंपियन बनकर 100 मीटर, 200 मीटर दौड़ और गोला प्रक्षेप में...

Newswrap हिन्दुस्तान, वाराणसीWed, 12 Feb 2025 03:27 AM
share Share
Follow Us on
वार्षिक क्रीड़ा प्रतियोगिता में वंदना पाल बनीं चैंपियन

वाराणसी, संवाददाता। राजकीय महिला महाविद्यालय डीएलडब्ल्यू में मंगलवार को वार्षिक क्रीड़ा समारोह हुआ। इसमें विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और अपनी प्रतिभा दिखाई। उद्घाटन महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. बृजकिशोर त्रिपाठी किया। ट्रैक ऐंड फील्ड प्रतियोगिताओं में बीए प्रथम वर्ष की कुमारी वंदना पाल चैंपियन बनी। उन्होंने 100 मीटर और 200 मीटर दौड़, गोला प्रक्षेप, चक्र प्रक्षेप प्रतियोगिताओं में पहला स्थान प्राप्त किया। 100 मीटर दौड़ में साक्षी मिश्रा और अंतिमा पाल क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहीं। इसी प्रकार 200 मीटर की दौड़ में प्रियंका मौर्या एवं नेहा यादव ने क्रमश: प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया। वहीं धीमी गति साइकिल रेस और म्यूजिकल चेयर की विजेता बीए प्रथम की छात्रा कुमारी मुस्कान रही। इस दौरान डॉ. उमा श्रीवास्तव, डॉ. रचना शर्मा, डॉ. कमलेश कुमार तिवारी, डॉ. साधना अग्रवाल, डॉ. संजय खरवार, डॉ. प्रज्ञा आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें