Hindi NewsUttar-pradesh NewsVaranasi NewsAnnual Annakoot Ceremony at Varanasi s Visheshwar Mahadev Temple

विशेश्वर महादेव का हुआ अन्नकूट शृंगार

Varanasi News - वाराणसी के पिपलानी कटरा स्थित विशेश्वर महादेव मंदिर में वार्षिक अन्नकूट शृंगार का आयोजन किया गया। महंत दीपक पांडेय ने शिवलिंग को पंचामृत स्नान कराकर आरती की। भगवान गणेश का स्वरूप प्रदान किया गया।...

Newswrap हिन्दुस्तान, वाराणसीThu, 16 Jan 2025 01:59 PM
share Share
Follow Us on

वाराणसी। पिपलानी कटरा स्थित विशेश्वर महादेव मंदिर में वार्षिक अन्नकूट शृंगार बुधवार को हुआ। काशीखण्डोक्त इस मंदिर में प्रतिष्ठित प्राचीन शिवलिंग का भव्य शृंगार किया गया। मंदिर के महंत दीपक पांडेय ने प्रात:काल विशेश्वर महादेव को पंचामृत स्नान कराया। इसके उपरांत आरती उतारी। मध्याह्न भोग अर्पित करने के बाद पुन: शिवलिंग का विशेष शृंगार किया गया। इस शृंगार में बाबा को प्रथमेश गणेश का स्वरूप प्रदान किया गया। अन्नकूट शृंगार में बाबा को भगवान गणेश का स्वरूप प्रदान किए जाने की परंपरा प्राचीन समय से चली आ रही है। बाबा के इस शृंगार के दर्शन गणेश चौथ तक होंगे। गणेश चौथ के बाद इस शृंगार को हटाया जाएगा। बाबा को विविध प्रकार के मिष्ठान्न का भोग अर्पित किया गया। सायंकाल पं. जयकृष्ण दीक्षित एवं पं. भालचंद्र बादल के संयुक्त आचार्यत्व में 11 ब्राह्मणों द्वारा वसंत पूजन किया। वैदिकों द्वारा चारों वेदों का पाठ किया गया। समस्त अनुष्ठान के आयोजन में गोपालजी गुप्ता, राजीव सिंह, श्रवण गुप्ता,संजय केशरी, संजय विश्वकर्मा, मयंक चौरसिया, शिव गुप्ता, दीपक गुप्ता ने भी विशेष सहयोग किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें