‘पिछली पीढ़ी ने दिया मेधावियों को पुरस्कार
Varanasi News - वाराणसी के राजकीय क्वींस कॉलेज के पुरातन छात्रों ने 'धरोहर-24' सम्मेलन में छात्रवृत्ति, पुरस्कार और उपहार प्रदान किए। कार्यक्रम में मेधावी छात्रों को सम्मानित किया गया और एक स्मार्ट क्लास की स्थापना...
वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। राजकीय क्वींस कॉलेज के पुरातन छात्रों ने यहां तैयार हो रही नई पीढ़ी को छात्रवृत्ति, पुरस्कार और उपहार प्रदान किये। मौका था पुराछात्र परिषद के वार्षिक सम्मेलन और समागम ‘धरोहर-24 का। पुरातन छात्रों ने कॉलेज को एक स्मार्ट क्लास भी प्रदान किया। बुधवार की शाम आयोजित कार्यक्रम में मेधावी छात्रों को सम्मानित किया गया। पुरातन छात्रों तथा पूर्व और वर्तमान शिक्षकों को भी सम्मानित किया। परिषद ने कॉलेज के पूर्व छात्र पुलिस महानिदेशक (होमगार्ड्स) विजय कुमार मौर्य और सामाजिक संस्था सहृदय फाउंडेशन का भी अभिनंदन किया। कार्यक्रम में सांस्कृतिक कार्यक्रम और पुरातन छात्रों के बीच संवाद हुआ। प्रधानाचार्य डॉ. सुमित श्रीवास्तव ने कॉलेज की भावी योजनाएं बताईं। पुराछात्र परिषद के अध्यक्ष प्रो. प्रदीप कुमार मिश्रा ने सभी का स्वागत किया।
1979 से 1983 तक कॉलेज के प्रधानाचार्य रहे स्व. ध्रुव कृष्ण वर्मा के जन्म शताब्दी वर्ष में उनके पौत्र उत्कर्ष वर्मा कनाडा से आए। उन्होंने अपने दादा की स्मृति में कक्षा 10 और कक्षा 11 के विज्ञान और मानविकी वर्ग के एक-एक छात्र के लिए तीन हजार रुपये की स्कॉलरशिप की घोषणा की। रात्रिभोज और आमसभा के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ। इस दौरान डॉ. अजय पाण्डेय, कमल श्रीवास्तव, डॉ. प्रमोद पाण्डेय, सुनील सिंह, आनंद मिश्रा, डॉ. शशिकांत दीक्षित, जे. आलम, डॉ. धर्मजंग, डॉ. अशोक पाण्डेय, डॉ बीके मिश्रा, डॉ अशोक राय, डॉ. सूर्यप्रकाश शुक्ला, डॉ. अमिताभ पांडेय, डॉ. मुकेश उपाध्याय, योगेश श्रीवास्तव, नितिन द्विवेदी, डॉ. विश्वदेव मिश्रा, प्रो. आशुतोष मोहन, मनोज सिंह, डॉ. प्यारे मोहन मिश्रा, प्रवीण पाठक, शिव कुमार सिंह, असद खान, संजीव त्रिपाठी, निशिथ गौड़, कुलवंत सिंह, रवींद्र सिंह, देवेंद्रनाथ सिंह, दिनेश कुमार राय आदि रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।