Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़वाराणसीAll three universities of Kashi are looking for new VC

काशी के तीनों विश्वविद्यालयों को नए वीसी की तलाश

काशी के तीन विश्वविद्यालयों के लिए नए मुखिया की तलाश शुरू हो गई है। बीएचयू के कुलपति प्रो. राकेश भटनागर का तीन वर्षीय कार्यकाल 28 मार्च को समाप्त हो...

Newswrap हिन्दुस्तान, वाराणसीWed, 31 March 2021 03:10 AM
share Share

वाराणसी वरिष्ठ संवाददाता

काशी के तीन विश्वविद्यालयों के लिए नए मुखिया की तलाश शुरू हो गई है। बीएचयू के कुलपति प्रो. राकेश भटनागर का तीन वर्षीय कार्यकाल 28 मार्च को समाप्त हो गया। नए कुलपति की तलाश चल रही है। नया कुलपति नियुक्त होने तक रेक्टर प्रो. वीके शुक्ला कुलपति का कार्यभार संभालेंगे। सबकी नगर नई दिल्ली की ओर टिकी हुई है। साथ में महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ और संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय के लिए भी नए कुलपतियों की तलाश शुरू हो गई है।

काशी विद्यापीठ के कुलपति प्रो. टीएन सिंह का कार्यकाल मई के प्रथम सप्ताह में और संस्कृत विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. राजाराम शुक्ल का कार्यकाल मई के अंतिम सप्ताह में समाप्त हो रहा है। राजभवन की ओर से दोनों विश्वविद्यालयों के कुलपतियों के चयन के लिए प्रक्रिया शुरू हो गई है। विज्ञापन जारी हो गया है। सर्च कमेटी के गठन की प्रक्रिया चल रही है। संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय की ओर से सर्च कमेटी के लिए पूर्व कुलपति प्रो. कुटुम्ब शास्त्री को सदस्य के रूप में नामित किया गया है। इसी प्रकार महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में रानी लक्ष्मीबाई केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय, झांसी के कुलपति प्रो. अरविंद कुमार को सदस्य नामित किया गया है। परंपरा के मुताबिक दोनों विश्वविद्यालयों में कार्यकाल समाप्त होने के तीन महीने पहले से कोई नीतिगत निर्णय नहीं लिए जा सकते हैं। राजभवन से इस बारे में कोई निर्देश आया है कि नहीं, इस बारे में आधिकारिक जानकारी नहीं मिल सकी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें