बनारस से लापता तीनों छात्राएं छिवकी स्टेशन पर मिलीं
लहरतारा स्थित एक बालिका इंटर कॉलेज से शनिवार शाम निकलीं नौवीं कक्षा की तीन छात्राएं रविवार देर रात प्रयागराज के छिवकी रेलवे स्टेशन पर मिलीं। जीआरपी...
वाराणसी। कार्यालय संवाददाता
लहरतारा स्थित एक बालिका इंटर कॉलेज से शनिवार शाम निकलीं नौवीं कक्षा की तीन छात्राएं रविवार देर रात प्रयागराज के छिवकी रेलवे स्टेशन पर मिलीं। जीआरपी पुलिस के व्हाट्स ग्रुप के जरिये मिली फोटो से रेलवे पुलिस के सिपाहियों ने उन्हें रोका। इसके बाद मंडुवाडीह पुलिस से संपर्क कर जानकारी दी। पुष्टि होने के बाद छिवकी जीआरपी चौकी पर तीनों को बैठाया गया। देर रात मंडुवाडीह पुलिस तीनों को लेने रवाना हुई।
जीआरपी की पूछताछ में पता चला है कि तीनों मुंबई जाने के लिए निकली थीं। तीनों छात्राओं के साथ अन्य कोई नहीं मिला है। कैंट जीआरपी इंस्पेक्टर अशोक कुमार दुबे ने बताया कि छिवकी से सूचना मिलने के बाद मंडुवाडीह थाने से संपर्क करने के लिए कहा। तीनों को सुरक्षित स्टेशन पर बैठाया गया है। बता दें कि महेशपुर क्षेत्र के परमहंस नगर, शिवदासपुर और लोहता के भिटारी की तीन छात्राएं शनिवार सुबह स्कूल के लिए निकली थीं। शाम को स्कूल से छूटने के बाद तीनों लापता हो गई थीं। एसएसपी अमित पाठक ने बताया कि तीनों को लेने के लिए मंडुवाडीह पुलिस रवाना हो गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।