एयरपोर्ट की बाउंड्री ढही, बढ़ाई सुरक्षा

बारिश के कारण बाबतपुर एयरपोर्ट की एनएच-56 से सटी बाउंड्री गुरुवार सुबह साढ़े आठ बजे 30 मीटर तक ढह गई। सीआईएसएफ जवानों ने कंट्रोल रूम को सूचना दी।...

Newswrap हिन्दुस्तान, वाराणसीThu, 20 May 2021 07:00 PM
share Share

बाबतपुर। हिन्दुस्तान संवाद

बारिश के कारण बाबतपुर एयरपोर्ट की एनएच-56 से सटी बाउंड्री गुरुवार सुबह साढ़े आठ बजे 30 मीटर तक ढह गई। सीआईएसएफ जवानों ने कंट्रोल रूम को सूचना दी। लोहे की पाइप के सहारे प्लास्टिक और टीन शेड लगाकर घेराबंदी कर दी गई है। अस्थायी तौर पर बाउंड्री का रूप दिया गया। ताकि एनएच की ओर से किसी भी तरह के अनाधिकृत लोगों का प्रवेश न हो सके। उड़ानें प्रभावित न हो सकें।

सीआईएसएफ के अधिकारियों ने दो जवानों की ड्यूटी लगा दी है। वाराणसी लखनऊ हाईवे के निर्माण होने की वजह से इधर से बाउंड्री काफी नीचे हो गई है। हाई-वे के बराबर चहारदीवारी हो गई है। यह चहारदीवारी भी गिर गई। हर साल बारिश होने के कारण जलभराव से चहारदीवारी का कुछ न कुछ हिस्सा गिरता रहता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें