पुणे से प्रयागराज जा रहा विमान बनारस डायवर्ट,
Varanasi News - पुणे से प्रयागराज जा रहे इंडिगो एयरलाइंस का विमान 6ई 5823 विमान को डायवर्ट करके सोमवार को बनारस भेजा...
बाबतपुर। हिन्दुस्तान संवाद
पुणे से प्रयागराज जा रहे इंडिगो एयरलाइंस का विमान 6ई 5823 विमान को डायवर्ट करके सोमवार को बनारस भेजा गया। विमान जब प्रयागराज ट्रैफिक परिक्षेत्र में पहुंचा तो ट्रैफिक स्पेस न मिलने से हवा में चक्कर काटने लगा। इस दौरान विमान का ईंधन कम होने लगा। इससे मौजूद यात्रियों की सांसें अटक गईं। पायलट ने तत्काल वाराणसी एटीसी से संपर्क कर विमान उतारने की अनुमति मांगी। यह विमान वाराणसी एयरपोर्ट दोपहर 3:23 बजे उतरा। विमान में 145 यात्री सवार थे। वाराणसी एयरपोर्ट से ईंधन लेकर एक घण्टे बाद शाम 4:35 बजे विमान ने प्रयागराज के लिए उड़ान भरी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।