तूफान के कारण बांदा से वापस आया अहमदाबाद जा रहा विमान
विमान यात्रा वाराणसी से अहमदाबाद की दो उड़ानें रद, कई यात्री प्रभावित 20
वाराणसी। संवाददाता
चक्रवाती तूफान का हवाई उड़ानों पर दूसरे दिन भी असर रहा। बाबतपुर एयरपोर्ट से अहमदाबाद के लिए जाने वाली दो उड़ानें रद करनी पड़ीं। एक विमान को अहमदाबाद एयरपोर्ट पर लैंडिंग की अनुमति न मिलने पर बांदा के पास से वापस बुलाना पड़ा। विमान 65 यात्रियों को लेकर वापस बाबतपुर एयरपोर्ट आ गया।
अहमदाबाद एयरपोर्ट पर मंगलवार दोपहर 3:30 बजे से शाम 7:30 बजे तक उड़ान व लैंडिंग पर रोक लगा दी गई थी। बाबतपुर एयरपोर्ट से स्पाइस जेट एयरलाइंस का विमान एसजी 2972 (एटीआर) दोपहर 2:30 बजे अहमदाबाद जा रहा था। चित्रकूट परिक्षेत्र में बांदा के पास पहुंचने पर अहमदबाद में लैंडिंग न करने की सूचना मिली। विमान पुन: शाम 3:45 बजे बाबतपुर एयरपोर्ट पर आया। इसके पहले शाम 7.30 बजे रवाना करने की बात कही गई। फिर उड़ान रद करनी पड़ी। 20 यात्रियों को दूसरे कनेक्टिंग विमान से रवाना किया गया। कुछ यात्रियों ने यात्रा रद कर दी। अन्य ने दूसरे दिन का टिकट लिया। गो एयरवेज लखनऊ होकर अहमदाबाद जाने वाला विमान भी रद कर हो गया। यह विमान सुबह 11:30 बजे उड़ान भरने वाला था। इसमें 35 यात्री थे। इसके यात्रियों ने भी दूसरे दिन का टिकट लिया। कुछ ने टिकट वापस किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।