Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़वाराणसीAfter eating pesticide medicine Vishwasundari bridge jumped into Ganga lover drowned leady admitted to BHU

कीटनाशक खाने के बाद विश्वसुंदरी पुल से गंगा में कूदा प्रेमी युगल, युवक डूबा, युवती बीएचयू में भर्ती

वाराणसी में रामनगर स्थित विश्व सुंदरी पुल से शनिवार की सुबह प्रेमी युगल ने एक दूसरे का हाथ पकड़कर गंगा में छलांग लगा दी। पुल के नीचे ही मछली मार रहे  नाविक तत्काल दोनों को बचाने के लिए गंगा में...

Yogesh Yadav रामनगर (वाराणसी) हिन्दुस्तान संवाद, Sat, 16 May 2020 04:03 PM
share Share
Follow Us on

मोतिहारी, एक संवाददाता। शहर के मोतीझील में आयोजित नेशनल ड्रैगन बोट चैंपियनशिप का रविवार को समापन हो गया। अंतिम दिन 500 मीटर व 200 मीटर महिला,पुरुष व मिक्स वर्ग के फाइनल खेले गये।500 मीटर के पुरुष वर्ग के फाइनल में उत्तराखंड की टीम विजेता बनी। वहीं दूसरे स्थान पर झारखंड की टीम रही। जबकि तीसरे स्थान पर जम्मू कश्मीर की टीम थी।

इधर, 500 मीटर महिला वर्ग की विजेता मेजबान बिहार की टीम बनी। उसके खिलाड़ियों ने रेस में बेहतर प्रदर्शन किया। वहीं,दूसरे स्थान पर झारखंड की टीम रही। जबकि तीसरे स्थान पर हरियाणा की टीम थी। इधर, 500 मीटर मिक्स में भी मेजबान बिहार टीम ने जलवा दिखाते हुए विजेता बनी। दूसरे स्थान पर केरला की टीम रही। वहीं 200 मीटर पुरुष वर्ग में बिहार प्रथम व हरियाणा की टीम दूसरे स्थान पर रही। 200 मीटर महिला वर्ग में बिहार की टीम प्रथम स्थान पर रही। बिहार टीम का आज खेले गए मुकाबलों में दबदबा रहा।

पहली बार ड्रैगन बोट चैंपियनशिप में पैरा ड्रैगन को किया गया शामिल:पहली बार नेशनल ड्रैगन बोट चैंपियनशिप में पैरा ड्रैगन को यहां शामिल किया गया। ड्रैगन बोट एसोसिएशन ऑफ बिहार के प्रदेश सचिव पंकज ज्योति के अनुसार पहली बार दिव्यांग प्रतिभागियों के लिए इवेंट का आयोजन किया गया। इसमें केरला व दिल्ली की टीमें शामिल हुयीं। दिल्ली की टीम में शामिल विनय कुमार कुश, प्रवीण, विजय, मुकेश, रोहित, कृष्ण कुमार थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें